ATMA 2025 Result: एआईएमएस एटीएमए रिजल्ट atmaaims.com पर जारी, अंतिम चयन प्रक्रिया जानें

एटीएमए 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को PID और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

एम्स एटीएमए फरवरी 2025 परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एम्स एटीएमए फरवरी 2025 परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 2, 2025 | 06:48 PM IST

नई दिल्ली: एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) ने फरवरी सत्र के लिए AIMS टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन (ATMA) 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर जाकर एआईएमएस एटीएमए रिजल्ट 2025 की जांच कर सकते हैं।

AIMS टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन परीक्षा परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन पोर्टल पर पीआईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। एम्स एटीएमए फरवरी 2025 परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की गई थी। एटीएमए परीक्षा साल में 4 सत्रों फरवरी, मई, जून और जुलाई में आयोजित की जाती है।

अभ्यर्थियों का अंतिम चयन समूह चर्चा (जीडी), लिखित योग्यता परीक्षण (डब्ल्यूएटी) और व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) के आधार पर किया जाएगा। एआईएमएस एटीएमए 2025 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए आवेदक को एक अंक दिया जाता है, जबकि प्रत्येक गलत प्रयास के लिए 0.25 अंक काटे जाते हैं।

Also readICSI CS June 2025: आईसीएसआई सीएस जून परीक्षा पंजीकरण icsi.edu पर शुरू, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट जानें

भारत में 750 से अधिक प्रबंधन संस्थान विभिन्न प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ATMA स्कोर स्वीकार करते हैं। ATMA 2025 कट-ऑफ के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। ATMA 2025 कट-ऑफ को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) के लिए बुलाया जाएगा।

ATMA परीक्षा मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM), मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (MMS), मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स (PGDBA) जैसे स्नातकोत्तर प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

ATMA February Result 2025: डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एटीएम फरवरी 2025 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • ATMA AIMS की आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर जाएं।
  • होमपेज पर, उम्मीदवार लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन विवरण जैसे पासवर्ड या पीआईडी दर्ज करें।
  • परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications