Santosh Kumar | February 23, 2024 | 11:35 AM IST | 2 mins read
आइमा मैट परीक्षा तीन मोड में आयोजित की जाती है जिसमें इंटरनेट-आधारित टेस्ट (IBT), पेपर-आधारित टेस्ट (PBT), कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) शामिल है।

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा मैट पीबीटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आवेदन किया था, वे AIMA MAT की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आईबीटी परीक्षा 24 फरवरी को जबकि पीबीटी परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, फॉर्म नंबर, रोल नंबर, टेस्ट की तारीख, टेस्ट का समय और टेस्ट स्थल का पता शामिल है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में आवंटित तिथि और समय का सख्ती से पालन करना होगा।
बता दें कि आइमा मैट परीक्षा तीन मोड में आयोजित की जाती है जिसमें इंटरनेट-आधारित टेस्ट (IBT), पेपर-आधारित टेस्ट (PBT), कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) शामिल हैं।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके AIMA MAT PBT Admit Card डाउनलोड कर सकता है।
पीबीटी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 90 मिनट पहले अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना आवश्यक है। परीक्षा शुरू होने से तीस मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। यह जरूरी है कि परीक्षा सुचारू और समय पर शुरू होने को सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार इन समय-सीमाओं का पालन करें।
MAT आईबीटी परीक्षा के लिए, उम्मीदवारों के पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। उन्हें लाइव वीडियो और ऑडियो स्ट्रीम के माध्यम से दूर से देखा जाएगा। वेबकैम और माइक्रोफोन का उपयोग करके उम्मीदवारों की स्क्रीन की निगरानी की जाएगी। आइमा लाइव फ़ीड चित्रों और वीडियो के रूप में कैप्चर करेगा, जिसे परीक्षण के बाद जांचा जाएगा।
उम्मीदवार MAT के संबंध में कोई भी प्रश्न पूछने के लिए matibt@aima.in (IBT के लिए) या matpbt@aima.in पर ई-मेल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप 8130338839, 9599030586 (सुबह 09:00 बजे से शाम 05:30 बजे के बीच) पर कॉल कर सकते हैं।