AILET 2026 Registration: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, परीक्षा 14 दिसंबर को होगी

Abhay Pratap Singh | November 13, 2025 | 09:05 AM IST | 2 mins read

एआईएलईटी 2026 रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान के लिए 14 नवंबर तक का समय दिया गया है।

एआईएलईटी रजिस्ट्रेशन लिंक nationallawuniversitydelhi.in पर सक्रिय है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट/एनएलयू दिल्ली)
एआईएलईटी रजिस्ट्रेशन लिंक nationallawuniversitydelhi.in पर सक्रिय है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट/एनएलयू दिल्ली)

नई दिल्ली: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली (NLU Delhi) की ओर से 13 नवंबर को ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2026 (AILET 2026) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर आज रात 11:59 बजे तक एआईएलईटी 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड के अनुसार, कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण (ओबीसी के लिए 42% और एससी/एसटी के लिए 40%) और 2026 में इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। एआईएलईटी 2026 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अगस्त, 2025 से शुरू है।

एआईएलईटी 2026 एप्लीकेशन फीस के रूप में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 3,000 रुपये और एससी/ एसटी/ दिव्यांग व्यक्तियों के लिए शुल्क 1,000 रुपये है। गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवनयापन करने वाले आवेदकों को शुल्क से छूट दी गई है। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 14 नवंबर रात 8:00 बजे तक निर्धारित है।

Also readDelhi HC: लॉ के छात्रों को अटेंडेंस कम होने पर परीक्षा में बैठने से नहीं रोका जाएगा- दिल्ली हाईकोर्ट

सफलतापूर्लक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को एआईएलईटी 2026 आवेदन में सुधार के लिए 14 नवंबर (रात 8:00 बजे) तक का समय दिया गया है। इस दौरान व्यक्तिगत विवरण (नाम, माता-पिता का नाम, आवासीय पता आदि), फोटोग्राफ, स्कैन हस्ताक्षर और परीक्षा शहर की वरीयता में सुधार कर सकते हैं।

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2026 का आयोजन 14 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए बीए एलएलबी (ऑनर्स), एलएलएम और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु AILET परीक्षा आयोजित की जाएगी।

AILET 2026 Registration Last Date: आवेदन प्रक्रिया

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक एआईएलईटी की वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध, ‘एआईएलईटी 2026 रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और जनरेट लॉगिन क्रेडेंशियल की सहयता से फॉर्म भरें।
  • दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications