AIIMS BSc, MSc Registration 2025: एम्स बीएससी, एमएससी रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन, जानें प्रक्रिया, लास्ट डेट

एम्स बीएससी और एमएससी नर्सिंग 2025 कार्यक्रमों के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है।

उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर भर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर भर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | April 9, 2025 | 12:20 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने एम्स बीएससी, एमएससी नर्सिंग आवेदन पत्र 2025 जारी कर दिया है। पात्र उम्मीदवार एम्स बीएससी, एमएससी नर्सिंग के लिए अपना आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर भर सकते हैं। एम्स नई दिल्ली ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। एम्स बीएससी, एमएससी रजिस्ट्रेशन लिंक उम्मीदवारों के लिए 7 मई, 2025 तक एक्टिव रहेगा।

एम्स बीएससी और एमएससी कोर्स के लिए बेसिक रजिस्ट्रेशन विंडो सक्रिय है। जिनका रजिस्ट्रेशन स्वीकार हो गया है, वे 17 अप्रैल से 15 मई 2025 तक फाइनल रजिस्ट्रेशन के लिए कोड जनरेट कर सकेंगे और फीस और शहर का चयन भी कर सकेंगे।

एम्स बीएससी और एमएससी नर्सिंग कार्यक्रमों के लिए, आवेदन शुल्क सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए 2000 रुपये, एससी / एसटी के लिए 1600 रुपये है, और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

AIIMS BSc, MSc Registration 2025: पात्रता मानदंड

एम्स नर्सिंग 2025 के लिए उम्मीदवारों को भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए। उन्हें भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।

31 दिसंबर 2025 तक उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। एम्स एमएससी नर्सिंग 2025 के लिए बीएससी (ऑनर्स), पोस्ट-सर्टिफिकेट या पोस्ट-बेसिक नर्सिंग में स्नातक की डिग्री आवश्यक है।

सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए न्यूनतम 60% अंक और एससी/एसटी वर्ग के लिए 55% अंक आवश्यक हैं। साथ ही, उम्मीदवार को नर्स, आरएन या आरएम के रूप में राज्य नर्सिंग परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

Also readAIIMS NORCET 8 Admit Card 2025: एम्स नॉरसेट 8 एडमिट कार्ड जल्द; एग्जाम सिटी स्लिप जारी, परीक्षा 12 अप्रैल

AIIMS BSc, MSc Registration 2025: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एम्स बीएससी, एमएससी पंजीकरण 2025 फॉर्म भर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • एम्स बीएससी, एमएससी पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर एम्स बीएससी, एमएससी पंजीकरण फॉर्म भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और पुष्टि पेज डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications