Abhay Pratap Singh | October 29, 2024 | 05:56 PM IST | 2 mins read
एम्स भोपाल में ये रिक्तियां बायोकेमिस्ट्री, कार्डियोलॉजी, जनरल सर्जरी, पैथोलॉजी एंड लेब मेडिसिन समेत कुल 23 विभागों में भरी जाएंगी।
नई दिल्ली: आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल (AIIMS Bhopal) की ओर से सीनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक) के 76 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in पर जाकर अंतिम तिथि या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। एम्स भोपाल सीनियर रेजिडेंस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू की गई है।
एम्स भोपाल अधिसूचना में कहा गया कि, “4 नवंबर 2024 तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर जिन विभागों के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनके लिए साक्षात्कार कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। साक्षात्कार 19 नवंबर, 2024 को आयोजित किए जाएंगे।” पात्रता मानदंड पूरा करने वाले उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन जमा कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन में आगे कहा गया कि, “4.11.2024 तक आवेदन भरने में असफल कैंडिडेट जो 19.11.2024 को साक्षात्कार में शामिल होना चाहते हैं, वे अपनी पात्रता और योग्यता संबंधित सभी प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार के दिन सीधे रिपोर्ट कर सकते हैं। उन्हें रजिस्ट्रार कार्यालय से ऑफलाइन मोड में उपलब्ध कराए गए आवेदन पत्र को भरना होगा।”
इस भर्ती अभियान के माध्यम से इंस्टीट्यूट अथॉरिटी द्वारा डिसाइड किए गए रिटन टेस्ट, इंटरव्यू के बेसिस पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। आवेदकों को साक्षात्कार कार्यक्रम और विषयों के लिए नियमित रूप से वेबसाइट देखने की सलाह दी गई है।