AIBE 19 Syllabus 2024: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 19 के लिए सिलेबस जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 19 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

एआईबीई 19 परीक्षा 2024 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)एआईबीई 19 परीक्षा 2024 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | September 7, 2024 | 05:51 PM IST

नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) 19 का सिलेबस जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर पूरा सिलेबस की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। एआईबीई-19 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तय की गई है।

एआईबीई 19 पाठ्यक्रम में कंपनी कानून, प्रशासनिक कानून, सिविल प्रक्रिया संहिता आदि सहित कुल 19 विषय शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 19 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

Background wave

पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए एआईबीई 19 एडमिट कार्ड 2024 18 नवंबर को जारी किया जाएगा। जारी शेड्यूल के अनुसार एआईबीई 19 परीक्षा 2024 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी। एआईबीई 19 परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू हो गई है।

AIBE 19 Syllabus 2024: विषयवार प्रश्न संख्या

अभ्यर्थी यहां एआईबीई 19 पाठ्यक्रम के लिए प्रश्नों की संख्या, सबसे कम वेटेज वाले विषय और उच्चतम वेटेज की जांच कर सकते हैं-

एआईबीई विषय/पाठ्यक्रम

प्रश्नों की संख्या

संवैधानिक कानून

10

दंड प्रक्रिया संहिता (सीआर पीसी)

10

सिविल प्रक्रिया संहिता (सीपीसी)

10

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी)

8

अनुबंध कानून, विशिष्ट राहत, संपत्ति कानून, परक्राम्य लिखत अधिनियम

8

पारिवारिक कानून

8

साक्ष्य अधिनियम

8

टोर्ट कानून, जिसमें मोटर वाहन अधिनियम और उपभोक्ता संरक्षण कानून शामिल हैं

5

श्रम और औद्योगिक कानून

4

मध्यस्थता अधिनियम सहित वैकल्पिक विवाद निवारण

4

कराधान से संबंधित कानून

4

जनहित याचिका (पीआईएल)

4

बीसीआई नियमों के तहत व्यावसायिक नैतिकता और व्यावसायिक कदाचार के मामले

4

प्रशासनिक व्यवस्था

3

कंपनी कानून

2

पर्यावरण कानून

2

सायबर कानून

2

भूमि अधिग्रहण अधिनियम

2

बौद्धिक संपदा कानून

2

कुल

100 अंक

Also readAIBE Exam Date 2024: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 19 की परीक्षा तिथि जारी, 25 अक्टूबर तक करें पंजीकरण

BCI AIBE 19 Exam 2024: परीक्षा पैटर्न

एआईबीई परीक्षा साढ़े तीन घंटे की होगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। दिव्यांग उम्मीदवारों को 20 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए 45% अंक और एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों को 40% अंक प्राप्त करने होंगे।

भारतीय न्यायालयों में प्रैक्टिस करने के लिए स्नातकों को एआईबीई परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। बीसीआई ने बताया कि 2009-2010 के बाद के उम्मीदवारों को एडवोकेट्स एक्ट, 1961 के तहत नामांकन के बाद ही परीक्षा में शामिल होना होगा।

एआईबीई 19 परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी बीसीआई की वेबसाइट पर जाकर पात्रता व अन्य जानकारी जांच सकते हैं। ऑल इंडिया बार परीक्षा 19 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पंजीकरण शुल्क भी देना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications