AEEE 2024: एईईई 2024 परीक्षा 16 जनवरी को होगी, जानें परीक्षा का समय और इससे जुड़ी अहम जानकारी

अमृता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग अपने कैंपस में प्रवेश के लिए 16 जनवरी को एईईई 2024 परीक्षा का आयोजन करेगी।

एईईई 2024 परीक्षा 16 जनवरी को होगी (प्रतीकात्मक: फ्रीपिक)
एईईई 2024 परीक्षा 16 जनवरी को होगी (प्रतीकात्मक: फ्रीपिक)

Santosh Kumar | January 15, 2024 | 04:04 PM IST

नई दिल्ली: अमृता इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2024 16 जनवरी को आयोजित की जाएगी। एईईई 2024 परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। एईईई 2024 पहला सत्र 16 से 22 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा सत्र 10 से 14 मई के बीच आयोजित होगा।

आपको बता दें कि इस परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 12 जनवरी को जारी किया जा चुका है। ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इससे जुड़ी गाइडलाइन्स के बारे में जानना बेहद जरूरी है।

एईईई 2024 परीक्षा 3 स्लॉट में

एईईई 2024 परीक्षा तीन स्लॉट में आयोजित की जाएगी जिसकी पहली पाली में सुबह 9 बजे से 11:30 बजे के बीच होगी। दूसरी पाली में 12:30 से 3 बजे के बीच होगी। वहीं आखिरी स्लॉट शाम 4 बजे से 6:30 बजे के बीच होगा।

एईईई 2024 परीक्षा का समय

एईईई 2024 प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा समय से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एईईई एडमिट कार्ड 2024 की हार्ड कॉपी ले जानी होगी।

एईईई 2024 परीक्षा से जुड़े दिशा निर्देश

परीक्षा के लिए जाते समय अभ्यर्थी एईईई 2024 एडमिट कार्ड, दो अतिरिक्त फोटो, वैध आईडी प्रूफ, काला या नीला बॉलपॉइंट पेन, पारदर्शी पानी की बोतल जैसी महत्वपूर्ण चीजें ले जानी होंगी। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या अपने एडमिट कार्ड के दिशानिर्देश पढ़ सकते हैं।

बता दें कि AEEE 2024 प्रवेश परीक्षा अमृता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में प्रस्तावित बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में आयोजित की जाती है। अमृता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग अपने अमृतपुरी, बेंगलुरु, चेन्नई, कोयंबटूर, अमरावती, मैसूर, नागरकोइल कैंपस में प्रवेश के लिए एईईई 2024 परीक्षा आयोजित करता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications