UPTAC Counselling 2024: यूपीटीएसी काउंसलिंग पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 जुलाई तक बढ़ी, पात्रता जानें

Abhay Pratap Singh | July 11, 2024 | 02:54 PM IST | 1 min read

UPTAC 2024 पंजीकरण पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा।

यूपीटीएसी काउंसलिंग पंजीकरण 2024 के लिए जेईई 2024 स्कोर होना अनिवार्य है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीटीएसी काउंसलिंग पंजीकरण 2024 के लिए जेईई 2024 स्कोर होना अनिवार्य है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (APJAKTU) ने यूपीटीएसी बीटेक काउंसलिंग 2024 पंजीकरण प्रक्रिया 17 जुलाई तक बढ़ा दी है। योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जाकर यूपीटीएसी 2024 पंजीकरण भर सकते हैं।

यूपीटीएसी 2024 पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास वैध जेईई मेन 2024 स्कोर होना चाहिए। UPTAC 2024 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया में व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करना, शुल्क जमा करना, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना और विकल्प भरना शामिल है।

UPTAC 2024 काउंसलिंग पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को 1,000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार UPTAC 2024 काउंसलिंग शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं। UPTAC 2024 काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है।

Also readJoSAA Counselling 2024: जोसा काउंसलिंग राउंड 4 सीट आवंटन परिणाम josaa.nic.in पर जारी, ऐसे करें चेक

UPTAC Counselling 2024: पात्रता जानें

यूपीटीएसी काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:

  • अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के किसी संस्थान से अपनी योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • यदि अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश के किसी संस्थान से अपनी योग्यता परीक्षा पूरी नहीं की है, तो उन्हें अपने माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र पेश करना होगा।
  • यूपीटीएसी काउंसलिंग पंजीकरण के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
  • अभ्यर्थियों के पास वैध जेईई मेन 2024 स्कोर होना आवश्यक है।

UPTAC Counselling 2024: आवश्यक दस्तावेज

यूपीटीएसी काउंसलिंग से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यूपीटीएसी काउंसलिंग पंजीकरण 2024 के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • जेईई मेन स्कोरकार्ड 2024
  • कक्षा 10 की मार्कशीट
  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • निवास प्रमाणपत्र।
  • जेईई मेन एडमिट कार्ड 2024।
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)।
  • चरित्र प्रमाण पत्र।
  • उपश्रेणी प्रमाणपत्र (स्वतंत्रता सेनानी/ शारीरिक रूप से दिव्यांग/ सशस्त्र बल) (यदि लागू हो)।
  • चिकित्सकीय प्रमाणपत्र।
  • आय प्रमाण पत्र (ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए)।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications