Abhay Pratap Singh | July 17, 2025 | 07:33 AM IST | 2 mins read
यूपीएसएसएससी आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो लॉगिन करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने तकनीकी सहायक ग्रुप सी मुख्य परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से यूपीएसएसएससी तकनीकी सहायक ग्रुप सी उत्तर कुंजी 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी तकनीकी सहायक ग्रुप-सी मेन्स 2024 परीक्षा की प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर समय-सीमा के भीतर आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया गया है। आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 22 जुलाई, 2025 है। नोटिस में कहा गया कि, ऑनलाइन के अलावा अन्य माध्यमों से उठाई गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी।
यूपीएसएसएससी आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो लॉगिन करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। आयोग द्वारा तकनीकी सहायक ग्रुप-सी मुख्य 2024 परीक्षा 13 जुलाई को आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग, कृषि निदेशालय के तहत 3,446 पदों को भरा जाएगा।
तकनीकी सहायक ग्रुप सी मुख्य परीक्षा की उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से निर्धारित समयावधि में अभ्यर्थी केवल एक बार आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।
प्राविधिक सहायक ग्रुप सी मुख्य परीक्षा 2024 उत्तर कुंजी पर आपत्तियां उठाने के लिए डायरेक्ट लिंक examqp.com/upssscPravidhikSahayakQPv01 है। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूपीएसएसएससी टेक्निकल असिस्टेंट प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं:
नीतीश कुमार ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "शिक्षा विभाग को सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की पहचान करने और जल्द से जल्द टीआरई-4 परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
Santosh Kumar