इंफाल के छात्रों को परीक्षा केंद्र बदलने के लिए ई-मेल आईडी- uscsp-upsc@nic.in पर अपना अनुरोध भेजना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आवेदक टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी आवेदन कर सकते हैं।
Saurabh Pandey | April 8, 2024 | 12:20 PM IST
नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से मणिपुर के पहाड़ी जिलों के उम्मीदवार जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) प्रारंभिक 2024 में इम्फाल को परीक्षा केंद्र के लिए चुना था, उनके लिए परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा आज यानी 8 अप्रैल से शुरू होगी। ऐसे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 80 अन्य केंद्रों में से एक परीक्षा केंद्र का चयन कर सकेंगे। यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक 2024 परीक्षा केंद्र में बदलाव करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है।
यूपीएससी ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा है कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024, इंफाल केंद्र सहित पूरे देश में 16 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी। दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद आयोग ने निर्णय लिया है कि जिन उम्मीदवारों ने इम्फाल (मणिपुर) केंद्र का चयन किया है, वे अब परीक्षा के 80 अधिसूचित केंद्रों में से किसी एक को चुन सकते हैं।
आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, आवेदक टोल फ्री नंबर पर कॉल करके या आयोग को uscp-upsc@nic.in पर ईमेल करके भी केंद्र परिवर्तन के लिए अपना अनुरोध दे सकते हैं। टोल फ्री नंबर सभी कार्य दिवसों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगा।
उम्मीदवारों से परीक्षा केंद्र बदलने का अनुरोध प्राप्त होने पर यूपीएससी उम्मीदवारों को चुने हुए केंद्र आवंटित करेगा और उम्मीदवार के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर केंद्र बदले जाने की पुष्टि करने वाला एक संदेश भेजेगा।
सभी उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी सीएसई एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा, जिसे परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे।
हाल ही में आयोग ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि वह मणिपुर के पहाड़ी जिलों के यूपीएससी सीएसई उम्मीदवारों को अपना केंद्र बदलने की अनुमति देगा, जिन्होंने इम्फाल का विकल्प चुना था और राज्य सरकार उनकी यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी।
आयोग ने कहा कि ऐसे उम्मीदवार आइजोल, मिजोरम, कोहिमा, नागालैंड, शिलांग, मेघालय, दिसपुर, असम, जोरहाट, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, और दिल्ली में किसी भी केंद्र को चुन सकते हैं। इसके लिए 8 से 19 अप्रैल के बीच ई-मेल के माध्यम से परीक्षा केंद्र बदलने का अनुरोध किया जा सकता है।
यह बयान जोमी स्टूडेंट्स फेडरेशन की एक याचिका पर आया है, जिसमें सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 के लिए मणिपुर के पहाड़ी जिलों चुराचांदपुर और कांगपोकपी में परीक्षा केंद्र स्थापित करने की मांग की गई है। आयोग (यूपीएससी) ने कहा कि मणिपुर सरकार ने चुराचांदपुर और कांगपोकपी में परीक्षा केंद्र खोलने में असमर्थता जताई है, इसलिए यूपीएससी परीक्षा के लिए वहां परीक्षा स्थल खोलना और संचालित करना संभव नहीं है।