UPSC CSE 2024: यूपीएससी आईएएस 2024 परीक्षा की तैयारी कैसे करें? सीएसई प्रारंभिक परीक्षा 16 जून को

UPSC IAS 2024 परीक्षा दो पेपर में आयोजित की जाएगी। जीएस-1 और जीएस-2 पेपर में अच्छा स्कोर हासिल करने के लिए नीचे बताए गए टिप्स पढ़ें।

यूपीएससी सीएसई 2024 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)यूपीएससी सीएसई 2024 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Abhay Pratap Singh | June 14, 2024 | 01:30 PM IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से 16 जून को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन दो पेपरों - पेपर 1 (सामान्य अध्ययन 1) और पेपर 2 (सामान्य अध्ययन 2) के लिए किया जाएगा।

यूपीएससी आईएएस 2024 परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए अब दो दिन से भी कम समय बचा है। यह समय अभ्यर्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

Background wave

यूपीएससी सीएसई 2024 प्रीलिम्स एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को तैयार किए गए अध्ययन योजना के अनुसार ही पढ़ाई करनी चाहिए। कैंडिडेट परीक्षा से पहले अपने संक्षिप्त नोट्स को 3 से 4 बार देख लें, इससे अभ्यर्थियों को मुख्य अवधारणाओं और तथ्यों को याद रखने में मदद मिलेगी।

उम्मीदवारों को अपना अध्ययन सत्र 2-3 घंटे के अंतराल में विभाजित करना चाहिए। साथ ही पढ़ाई के समय बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लेने चाहिए। इस अवधि में छात्रों को “पोमोडोरो तकनीक” का पालन करना चाहिए। पोमोडोरो तकनीक एक समय प्रबंधन पद्धति है, जिसमें अभ्यर्थी 25 मिनट के अंतराल के दौरान केंद्रित काम करते हैं।

Also readUPSC CSE Prelims Admit Card 2024: यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर जारी; ऐसे करें डाउनलोड

UPSC IAS 2024: तैयारी के टिप्स

यूपीएससी आईएएस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी पढ़ाई के दौरान नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

स्वास्थ्य का रखें ध्यान- यह समय तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में तैयारी के साथ-साथ उम्मीदवारों को अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को पर्याप्त नींद भी लेनी चाहिए।

रिवीजन पर ध्यान दें- कैंडिडेट ने जिन महत्वपूर्ण विषयों को पहले कवर कर लिया है, इस दौरान वे कई बार रिवीजन कर सकते हैं। यूपीएससी आईएएस की तैयारी के अंतिम चरण में उम्मीदवारों को नए विषय सीखने से बचनें और केवल रिवीजन पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है।

करेंट अफेयर्स पर ध्यान दें- यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा में करेंट अफेयर्स की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए, उम्मीदवारों को कम से कम एक साल का करेंट अफेयर्स तैयार कर लेना चाहिए। सरकारी परियोजनाओं, अंतरराष्ट्रीय संबंधों और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में होने वाली घटनाओं पर भी ध्यान दें।

पिछले वर्षों के पेपर हल करें- उम्मीदवारों को पिछले वर्षों के पेपर को हल करना चाहिए। इससे परीक्षा के समय छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे समय सीमा के भीतर अपना पेपर हल कर सकेंगे। मॉक टेस्ट से छात्रों को कमजोर विषयों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications