एमडी, एमएस, डिप्लोमा और डीएनबी प्रोग्राम के लिए यूपी नीट पीजी राउंड 1 की ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से आवंटित अभ्यर्थियों की लिस्ट upneet.gov.in पर उपलब्ध है।
Abhay Pratap Singh | November 28, 2024 | 02:54 PM IST
नई दिल्ली: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, कार्यालय महानिदेशक लखनऊ द्वारा यूपी नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के चयनित अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, राजकीय क्षेत्रों की सीटों पर आवंटित अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया संबंधित मेडिकल कॉलेज/ संस्थान/ विश्वविद्यालय/ चिकित्सालय स्तर पर की जाएगी।
एमडी, एमएस, डिप्लोमा और डीएनबी प्रोग्राम के लिए यूपी नीट पीजी राउंड 1 की ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से आवंटित अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी की गई है। उम्मीदवार MD/MS/DIPLOMA NEET PG 2024 के लिए जारी सूची में रोल नंबर, अपना नाम, पिता का नाम और स्टेट रैंक की जांच कर सकते हैं।
इसके अलावा, DNB NEET PG 2024 के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची में अभ्यर्थी अपना नाम, रोल नंबर, पिता का नाम और नीट रैंक की जांच कर सकते हैं। यूपी नीट पीजी राउंड 1 काउंसलिंग के माध्यम से चयनित कैंडिडेट की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://upneet.gov.in/NewandNotification.aspx पर जाकर जांच सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे चयनित अभ्यर्थियों के लिए जारी गाइडलाइंस की जांच कर सकते हैं:
1) निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों की सीटों पर आवंटित अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया नामित नोडल सेंटरों पर पूरी की जाएगी।
2) आवंटित अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है।
3) आवंटित अभ्यर्थियों को प्रवेश के समय मूल दस्तावेज (शैक्षणिक, आरक्षण संबंधी व अन्य प्रमाण पत्र) पेश करने होंगे।
4) निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों में आवंटन प्राप्त अभ्यर्थियों को शासन द्वारा निर्धारित शिक्षण शुल्क का सीटीएस बैंक ड्रॉफ्ट ‘महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश’ के पक्ष में देना होगा।
5) शासन द्वारा निर्धारत शिक्षण शुल्क संबंधी शासनादेश 28 अक्टूबर, 2024 तथा अल्पसंख्यक संस्थानों के फीस स्ट्रेकचर वेबसाइट dgme.up.gov.in एवं upneet.gov.in पर उपलब्ध है।
6) आवंटन प्राप्त अभ्यर्थियों को मेडिकल कॉलेज/ संस्थान/ विश्वविद्यालय/ नोडल सेंटर स्तर पर गठित मेडिकल बोर्ड से मेडिकल परीक्षण कराना अनिवार्य है।
7) अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्ल्यू वर्ग हेतु दिनांक 1 अप्रैल, 2024 के बाद जारी प्रमाण पत्र मान्य होगा।
8) भारत सरकार के अधीन पदों पर नियुक्ति हेतु प्रस्तुत किए जाने वाले प्रमाण पत्र के प्रपत्र पर आरक्षण प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा।
9) दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित केंद्रों से जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।