Abhay Pratap Singh | March 3, 2024 | 04:06 PM IST | 2 mins read
बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु निर्धारित नहीं की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपी बीएड जेईई 2024) के लिए बिना विलंब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 3 मार्च 2024 है। हालाँकि, विलंब शुल्क के साथ उम्मीदवार 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। यूपी बीएड जेईई 2024 का आयोजन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी द्वारा किया जा रहा है।
इच्छुक उम्मीदवार बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। बीएड प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी। वहीं, 30 मई को यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। यूपी बीएड कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए जून माह में काउंसलिंग का आयोजन होगा।
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट को 4 मार्च तक 1400 रुपये, जबकि 4 मार्च के बाद फॉर्म भरने के लिए 2000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 700 रुपये एप्लीकेशन फीस देना होगा, जबकि विलंब शुल्क 1000 रुपये के साथ आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थी 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
यूपी बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन (यूजी) या पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) की डिग्री 50 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। इसके अलावा इंजीनियरिंक प्रोग्राम के अभ्यर्थी 55% अंकों के साथ स्नातक (ग्रेजुएशन) पास किया हो। परीक्षा के लिए आवेदन करते समय किसी भी मदद के लिए उम्मीदवार यूपी बीएड जेईई 2024 के हेल्पलाइन नंबर 0510-2441144, 9151019693 या 9151019691 पर संपर्क कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं:
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक कमांडेंट (कार्यकारी) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए यूपीएससी द्वारा सीआईएसएफ असिस्टेंट कमांडेट भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh