यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट के साथ कटऑफ अंक भी जारी किए जाएंगे। यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 कट ऑफ पीडीएफ प्रारूप में जारी किया जाएगा।
Santosh Kumar | October 17, 2024 | 12:07 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कल यानी 18 अक्टूबर तक बहुप्रतीक्षित यूजीसी नेट जून रिजल्ट 2024 घोषित करेगी। एनटीए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इसकी घोषणा की है। उम्मीदवार यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर चेक कर सकेंगे।
यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट के साथ ही परीक्षा के कटऑफ अंक भी जारी किए जाएंगे। यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 कट ऑफ को परीक्षण एजेंसी द्वारा पीडीएफ प्रारूप में जारी किया जाएगा। एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा की फाइनल आंसर-की पहले ही जारी कर दी है।
एनटीए ने यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 21 अगस्त से 5 सितंबर के बीच देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। एनटीए 83 विषयों के लिए UGC NET Result 2024 जारी करेगा। यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।
उम्मीदवारों के यूजीसी नेट 2024 परिणाम में निम्नलिखित विवरण उल्लिखित होंगे-
Also readUGC NET Result 2024 Live: यूजीसी नेट जून रिजल्ट 2024 कल तक होगा जारी, वेबसाइट डायरेक्ट लिंक जानें
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके परिणाम जारी होने के बाद यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट की जांच कर सकेंगे-
स्कोरकार्ड डाउनलोड करने या यूजीसी नेट परीक्षा से संबंधित किसी भी सहायता के लिए, उम्मीदवार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) से 011 – 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।