एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा पेपर टिप्स और दिशानिर्देशों की जांच उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले ध्यानपूर्वक कर लेना चाहिए।
Abhay Pratap Singh | June 18, 2024 | 08:15 AM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से आज यानी 18 जून को जून सत्र के लिए UGC NET 2024 परीक्षा आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट जून परीक्षा दो शिफ्ट में पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी।
एनटीए यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 541 परीक्षा केंद्रों पर 83 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। नेट जून परीक्षा 2024 का आयोजन ऑफलाइन ओएमआर मोड में किया जाएगा। उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर UGC NET एडमिट कार्ड 2024, दो पासपोर्ट साइज फोटो और एक वैध पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है।
अभ्यर्थियों को यूजीसी नेट एडमिट कार्ड में व्यक्तिगत विवरण, जन्म तिथि, परीक्षा तिथि व समय, आवेदन संख्या, फोटो और हस्ताक्षर तथा परीक्षा दिवस संबंधी दिशा-निर्देशों की अच्छे से जांच कर लेनी चाहिए। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में पारदर्शी पानी की बोतल ले जाने की अनुमति होगी।
Also read UGC NET 2024 Exam: यूजीसी नेट एग्जाम लास्ट मिनट तैयारी टिप्स जानें, परीक्षा 18 जून को
एनटीए ने परीक्षा के दिन उम्मीदवारों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें अनुचित साधनों के इस्तेमाल, ड्रेस कोड और क्या करें और क्या न करें के बारे में भी बताया गया है: