Santosh Kumar | June 24, 2025 | 04:45 PM IST | 2 mins read
यूजीसी नेट 2025 परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा 85 विषयों के लिए ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में होगी।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) 25 से 29 जून 2025 तक यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा का आयोजन करेगी। यूजीसी नेट 2025 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, सुबह की पारी सुबह 9 बजे से 12 बजे और दोपहर की शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा के पंजीकृत उम्मीदवार को यूजीसी नेट परीक्षा केंद्र में एनटीए दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
एनटीए ने पहले ही यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है। उम्मीदवारों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना जरूरी है, क्योंकि देर से आने पर एंट्री नहीं मिलेगी। एडमिट कार्ड पर रिपोर्टिंग समय और पता दिया गया है।
यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा 85 विषयों के लिए ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में होगी। उम्मीदवार यूजीसी नेट सिटी स्लिप वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
यूजीसी नेट 2025 जून परीक्षा के पेपर में दो सेक्शन होंगे, जिनमें से दोनों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा। पेपर 1 में 100 अंकों के प्रश्न होंगे, और पेपर 2 में 200 अंकों के प्रश्न होंगे।
यूजीसी नेट 2025 एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है। यूजीसी नेट हॉल टिकट 2025 के साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी जैसे मूल पहचान प्रमाण ले जाना आवश्यक है।
यूजीसी नेट 2025 परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा-
पंजीकृत उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने 26 जून की परीक्षा के लिए यूजीसी नेट 2025 सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी है।
Santosh Kumar