Bihar News: बिहार में स्कूल प्रधानाध्यापक ने पांचवी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म का किया प्रयास, मामला दर्ज

Press Trust of India | October 21, 2024 | 10:39 PM IST | 1 min read

यौन उत्पीड़न मामले में फरार आरोपी प्रधानाध्यापक मजहर जीशान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

शिकायतकर्ताओं ने दावा किया कि पीड़िता अब तक डर के कारण चुप थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
शिकायतकर्ताओं ने दावा किया कि पीड़िता अब तक डर के कारण चुप थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कथित रूप से पांचवीं कक्षा की एक छात्रा के यौन उत्पीड़न का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार (21 अक्टूबर) को यह जानकारी दी है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विद्या सागर के अनुसार, इस मामले में सकरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी फरार प्रधानाध्यापक मजहर जीशान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि, “यह घृणित घटना कुछ दिन पहले हुई थी। इसको लेकर लोगों के बीच आक्रोश है।’’

Also readMaharashtra News: महाराष्ट्र के नांदेड़ में कोचिंग सेंटर में टीचर ने छात्रा से की छेड़छाड़, एफआईआर दर्ज

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ताओं ने दावा किया कि पीड़िता अब तक डर के कारण चुप थी। आरोपी द्वारा कक्षा में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किए जाने पर छात्रा ने शोर मचा दिया जिसपर स्कूल की रसोइया वहां पहुंच गई और फिर बच्ची प्रधानाध्यापक के चंगुल से बच गई।’’

उन्होंने कहा, “पुलिस को तब पता चला जब परिवार के सदस्य पड़ोसियों के साथ स्कूल परिसर में घुसे और उनमें से एक ने आपातकालीन नंबर डायल किया।” पुलिस अधीक्षक ने कहा, “हमने स्कूल के रसोइये का बयान भी दर्ज कर लिया है, जो कथित तौर पर लड़की की चीखें सुनकर कक्षा में पहुंची थी।”

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications