बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में इस वर्ष करीब 30 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बीएसईबी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं। मार्च के महीने में रिजल्ट जारी होने की संभावना भी है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा एआईएसएसईई परीक्षा 2024 का आयोजन 28 जनवरी को किया गया था। एआईएसएसईई प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सैनिक स्कूल में कक्षा 6 और कक्षा 9 में छात्र प्रवेश ले सकेंगे।
यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में 25 जनवरी से 1 फरवरी तक कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की गई थी। इनमें आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों के स्कूल शामिल थे।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गईं। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं अब संपन्न हो चुकी हैं। 13 और 14 मार्च को बोर्ड की तरफ से प्रैक्टिकल परीक्षा ने दे पाने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
बिहार बोर्ड ने 15 से 23 फरवरी के बीच 1585 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक वार्षिक परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा में लगभग 16 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।