RUHS Pharmacy Counselling 2025: आरयूएचएस डी.फार्मा, बी.फार्मा काउंसलिंग चॉइस फिलिंग जारी, सीट आवंटन डेट जानें

Saurabh Pandey | September 5, 2025 | 12:51 PM IST | 2 mins read

विश्वविद्यालय द्वारा फार्मेसी संकाय के डिप्लोमा / स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया से सम्बन्धित विस्तृत विवरण एवं काउंसलिंग शुल्क तथा आवश्यक दिशा-निर्देश के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ruhsraj.org पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।

संबद्ध महाविद्यालयों द्वारा पोर्टल पर प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची 14 सितंबर को अपलोड कर दी जाएगी।(आधिकारिक वेबसाइट)
संबद्ध महाविद्यालयों द्वारा पोर्टल पर प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची 14 सितंबर को अपलोड कर दी जाएगी।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्‍वविद्यालय (आरयूएचएस), जयपुर तथा मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय (MMU), जोधपुर के संघटक तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित फार्मेसी संकाय के डिप्लोमा एवं स्नातक पाठ्यक्रमों (D.Pharm/B.Pharm) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। बी.फार्मा, डी.फार्मा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से चल रही है। चॉइस फिलिंग का आज यानी 5 सितंबर आखिरी दिन है।

आरयूएचएस डी.फार्मा, बी.फार्मा काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट आवंटन 10 सितंबर 2025 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार 11 सितंबर से 14 सितंबर दोपहर 3 बजे तक आवंटित संस्थानों या महाविद्यालयों में जॉइनिंग कर सकेंगे। संबद्ध महाविद्यालयों द्वारा पोर्टल पर प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची 14 सितंबर को अपलोड कर दी जाएगी।

RUHS Pharmacy Counselling 2025: राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल

क्र.
राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल
काउंसलिंग तिथियां
1.
सीट मैट्रिक्स एवं गाइडलाइन का प्रकाशन
31 अगस्त 2025
2.
ऑनलाइन चॉइस फीलिंग
1 सितंबर से 5 सितंबर 2025
3.
प्रथम राउंड कॉलेज आवंटन
10 सितंबर 2025
4.
आवंटित कॉलेज में जॉइनिंग
11 सितंबर से 14 सितंबर 2025 (दोपहर 3 बजे तक)
5.
कॉलेज द्वारा पोर्टल पर प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची अपलोड करने की तिथि
14 सितंबर 2025 (शाम 5 बजे तक)

RUHS Pharmacy Counselling 2025: राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल

क्र.
राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल
काउंसलिंग तिथियां
1.
दूसरे राउंड के सीट मैट्रिक्स का प्रदर्शन
15 सितंबर 2025
2.
दूसरे चरण की चॉइस फीलिंग
16 सितंबर से 18 सितम्बर 2025
3.
दूसरे राउंड के लिए कॉलेज आवंटन डेट
24 सितंबर 2025
4.
आवंटित कॉलेज में जॉइनिंग
25 सितंबर से 29 सितंबर 2025 (दोपहर 3 बजे तक)
5.
कॉलेज द्वारा पोर्टल पर प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची अपलोड करने की तिथि
29 सितंबर 2025 (शाम 5 बजे तक)

Also read NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग में एम्स दिल्ली सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज, टॉप 10 लिस्ट जानें

RUHS D.Pharm 2025: डी.फार्मा ट्यूशन फीस

क्र.महाविद्यालय का प्रकारकॉलेज का नाम / स्थानवार्षिक शुल्कसावधि धनराशि (Caution Money)कुल शुल्क (प्रथम वर्ष)
1.शासकीय महाविद्यालयफार्मेसी विभाग, P.H.T.I., सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल परिसर, जयपुर15,000 रुपये3,000 रुपये18,000 रुपये
2.निजी महाविद्यालय / संस्थान-72,300 रुपये7,500 रुपये79,800 रुपये

RUHS B.Pharm 2025: बी.फार्मा ट्यूशन फीस

क्र.महाविद्यालय का प्रकारकॉलेज का नाम / स्थानवार्षिक शुल्कसावधि धनराशि (Caution Money)कुल शुल्क (प्रथम वर्ष)
1.संघटक महाविद्यालय (Govt. Constituent College)RUHS कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज़, जयपुर75,600 रुपये 7,500 रुपये83,100 रुपये
2.निजी महाविद्यालय / संस्थान-1,13,000 रुपये7,500 रुपये1,20,500 रुपये

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications