Saurabh Pandey | October 15, 2025 | 01:34 PM IST | 2 mins read
आरएसएमएसएसबी एलएसए परिणाम चरण-वार घोषित किया जाता है। सबसे पहले, लिखित परीक्षा परिणाम घोषित किया जाता है। उसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन से गुजरना पड़ता है। उसी के आधार पर, अंतिम मेरिट सूची जारी की जाती है। उसके बाद उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
नई दिल्ली : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा जल्द ही पशुधन सहायक (एलएसए) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किए जाने की उम्मीद है। आरएसएसबी एलएसए परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
इस बीच RSMSSB LSA परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी बोर्ड अध्यक्ष से लगातार सवाल पूछ रहे हैं। रिजल्ट को लेकर अपडेट मांग रहे हैं कि कब तक उनका रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने का मौका मिलेगा।
आरएसएमएसएसबी एलएसए परिणाम चरण-वार घोषित किया जाता है। सबसे पहले, लिखित परीक्षा परिणाम घोषित किया जाता है। उसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन से गुजरना पड़ता है। उसी के आधार पर, अंतिम मेरिट सूची जारी की जाती है। उसके बाद उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
सोशल मीडिया पर एक अभ्यर्थी विष्णु चौधरी ने लिखा कि सर जी आप खुद जानते हो आरएसएसबी की सीइट में टेक्निकल प्रॉब्लम आती है फिर भी आप एलएसए के रिजल्ट का दिन आखिरी दिन चुन रहे हो सर 15 अक्टूबर से पहले आपको एलएसए का रिजल्ट निकालना चाहिए।
इसके जवाब में बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने लिखा कि हमारी वेबसाइट की मरम्मत चल रही है, तो यदि 14 की जगह 17 अक्टूबर निकले तो भी कोई दिक्कत नहीं होगी।
एक और यूजर ने लिखा कि एलएसए में भी एनएचएम कि तरह रैंक वाइज रिजल्ट जारी करोगे क्या महोदय जी, जवाब देने का कष्ट करें।
इसके जवाब में बोर्ड अध्यक्ष ने लिखा कि बेटा, हमारा ये ही प्रयास है कि एलएसए, अकाउंट्स असिस्टेंट सब परीक्षाओं के परिणाम रैंक वाइस, मार्क्स वाइस, नाम, माता पिता के नाम, कैटेगरी, सब कैटेगरी और 2 टाइम्स कट ऑफ, या जैसे भी कट ऑफ संबंधित डिपार्टमेंट चाहे वैसे ही डिक्लेयर करें।
एक और यूजर @Deepak_08 ने लिखा था कि आज करवाचौथ का व्रत है सर जी सभी माता बहनें दिन भर भूखी प्यासी रहेंगी उनको आज एलएसए भर्ती का रिजल्ट जारी कर दो बहुत बड़ा गिफ्ट होगा
इसके जवाब में बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने लिखा कि धर्मपत्नी को बोलिए, अभी गिफ्ट की पैकिंग चल रही है।, गिफ्ट मिलेगा, मगर थोड़ा देरी से। अगले हफ्ते एलएसए रिजल्ट वाला गिफ्ट देने का प्रयास है।