Saurabh Pandey | October 5, 2025 | 06:31 PM IST | 2 mins read
पीजीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती देश भर के विभिन्न क्षेत्रों और विभागों के लिए आयोजित की जा रही है। इन पदों में ग्रेजुएट अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और ट्रेड अप्रेंटिस के साथ-साथ राजभाषा सहायक, सिविल, इलेक्ट्रिकल, आईटीआई और एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट जैसे ट्रेड शामिल हैं।
नई दिल्ली : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) द्वारा 800 से ज्यादा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती प्रक्रिया का कल 6 अक्टूबर आखिरी दिन है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in या careers.powergrid.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पीजीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी पसंद के केवल एक क्षेत्र/राज्य के लिए आवेदन करें। एक से अधिक आवेदन जमा करने वाले या एक से अधिक क्षेत्र/राज्य/ट्रेड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों पर विचार नहीं किया जाएगा और उनके आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे।
पावरग्रिड अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा किए जाने चाहिए। आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। पीजीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदकों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
पीजीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती देश भर के विभिन्न क्षेत्रों और विभागों के लिए आयोजित की जा रही है। इन पदों में ग्रेजुएट अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और ट्रेड अप्रेंटिस के साथ-साथ राजभाषा सहायक, सिविल, इलेक्ट्रिकल, आईटीआई और एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट जैसे ट्रेड शामिल हैं।
1. ग्रेजुएट अप्रेंटिस - संबंधित विषय में बी.ई./बी.टेक डिग्री होनी चाहिए।
2. डिप्लोमा अप्रेंटिस संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए।
3. ट्रेड अप्रेंटिस - संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
Also read RRB ALP DV Schedule: आरआरबी सहायक लोको पायलट डीवी शेड्यूल जारी, मेडिकल परीक्षा, रिपोर्टिंग डेट जानें
पीजीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 13,500 रुपये से 17,500 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा।