जेईई मेन 2024 टॉपर्स सूची में तेलंगाना राज्य का दबदबा रहा, 100 परसेंटाइल हासिल करने वाले 56 उम्मीदवारों में से 15 तेलंगाना से हैं।
Saurabh Pandey | April 25, 2024 | 04:27 PM IST
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जेईई मेन सेशन 2 पेपर 1 बीई, बी.टेक परीक्षा में 56 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही एनटीए ने राज्यवार और श्रेणीवार टॉपर्स की सूची भी जारी की है। उम्मीदवार एनटीए-जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर परीक्षा परिणाम और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एनटीएन ने जेईई मेन परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए 39 छात्रों छात्रों को तीन साल के लिए परीक्षा देने से प्रतिबंधित कर दिया है। 12वीं में जेईई मेन 2024 के लिए क्वालीफाइंग अंक सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 75% और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 65% हैं।
जेईई मेन 2024 टॉपर्स सूची में तेलंगाना राज्य का दबदबा रहा, 100 परसेंटाइल हासिल करने वाले 56 उम्मीदवारों में से 15 तेलंगाना से हैं। जेईई मेन पेपर 1 बीई, बी.टेक रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी।
एनटीए ने 4 से 9 अप्रैल 2024 तक सेशन 2 के लिए जेईई मेन 2 पेपर 1 बीई, बी.टेक परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा भारत के बाहर 22 सहित देश के 319 शहरों में स्थित 571 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
एनटीए जेईई 2024 रैंक जारी करने से पहले जेईई मेन 2024 परीक्षा के सेशन 1 और सेशन 2 में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के साथ-साथ जेईई एडवांस 2024 परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की स्थिति पर विचार करेगा। रैंक में अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) और अखिल भारतीय श्रेणी रैंक शामिल हैं।
जेईई मेन परीक्षा 13 भाषाओं - असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गईं। जेईई (एडवांस्ड) की योग्यता के लिए आवश्यक जेईई (मेन) प्रतिशत इस वर्ष, सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम कटऑफ 93.2 है, जो 2023 में 90.7 और 2022 में 88.4 से वृद्धि दर्शाता है।