नीट पीजी राउंड 1 की आवंटित सीट से इस्तीफा देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीट से इस्तीफा देने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर है।
Santosh Kumar | November 29, 2024 | 11:34 AM IST
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने उम्मीदवारों को नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट - पोस्टग्रेजुएट (नीट पीजी) काउंसलिंग 2024 के पहले दौर में आवंटित अपनी सीटों से इस्तीफा देने की अनुमति दे दी है। इस्तीफे की आखिरी तारीख 3 दिसंबर है। इसके लिए एमसीसी की ओर से एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है। आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, नीट पीजी राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 4 दिसंबर से शुरू होगा।
नोटिस में कहा गया है, "एमसीसी को पीजी उम्मीदवारों से एमसीसी के माध्यम से उन्हें आवंटित राउंड-1 सीटों से इस्तीफा देने का अनुरोध प्राप्त हुआ है, क्योंकि उन्हें राज्य काउंसलिंग के राउंड-1 से भी सीटें आवंटित की गई हैं।"
"इसलिए, प्राधिकरण ने एमसीसी के माध्यम से आवंटित राउंड-1 पीजी सीटों से इस्तीफा देने की अनुमति दी है ताकि उम्मीदवार अपनी राज्य काउंसलिंग सीटों में शामिल हो सकें।" आवंटित सीटें खाली करने के लिए आवंटित कॉलेज में जाना होगा।
सभी इस्तीफे एमसीसी के इंट्राएमसीसी पोर्टल पर पंजीकृत हों, अन्यथा वे 'अमान्य' हो जाएंगे। साथ ही, उम्मीदवारों को काउंसलिंग के दूसरे दौर में अपनी राष्ट्रीयता को एनआरआई में बदलने के लिए आवेदन करने की अनुमति दी है।
आधिकारिक नोटिस में एमसीसी ने कहा, "जो उम्मीदवार एनआरआई होने का दावा कर रहे हैं, वे अपने दस्तावेज 29 नवंबर सुबह 10 बजे से 1 दिसंबर सुबह 10 बजे तक nri.adgmemcc1@gmail.com पर भेज सकते हैं।"
नीट पीजी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 शेड्यूल नीचे तालिका में दिया गया है-
नीट पीजी 2024 काउंसलिंग | राउंड 2 तिथि |
---|---|
संस्थानों द्वारा सीट मैट्रिक्स का सत्यापन | 4 दिसंबर, 2024 |
राउंड 2 पंजीकरण | 4 से 9 दिसंबर 2024 तक |
नीट पीजी काउंसलिंग विकल्प भरना और लॉक करना | 5 से 9 दिसंबर, 2024 तक |
सीट आवंटन की प्रक्रिया | 10 से 11 दिसंबर 2024 तक |
राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम | 12 दिसंबर, 2024 |
आवंटित संस्थानों में रिपोर्टिंग | 13 से 20 दिसंबर 2024 तक |
संस्थानों द्वारा सम्मिलित अभ्यर्थियों का सत्यापन | 21 से 22 दिसंबर 2024 तक |
इसके अनुसार, विश्वविद्यालयों में डीन, प्रोवोस्ट, अध्यक्ष, प्रोफेसर और अन्य शिक्षकों सहित 95% भारतीय उच्च शिक्षा नेताओं का मानना है कि माइक्रो-क्रेडेंशियल छात्रों के रोजगार के अवसरों को बेहतर बनाते हैं।
Santosh Kumar