नीट एमडीएस राउंड 1 काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण और शुल्क भुगतान 24 जून से शुरू होगा और 30 जून को समाप्त होगा।
Abhay Pratap Singh | June 23, 2025 | 03:33 PM IST
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से कल यानी 24 जून से अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए नीट एमडीएस 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। योग्य उम्मीदवार नीट एमडीएस काउंसलिंग 2025 के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
नीट एमडीएस 2025 काउंसलिंग का आयोजन तीन राउंड और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड में किया जाएगा। राउंड-1 के लिए पंजीकरण और शुल्क भुगतान कल यानी 24 जून से शुरू होगा और 30 जून को समाप्त होगा। नीट एमडीएस राउंड 1 च्वाइस फिलिंग 25 जून से 30 जून तक उपलब्ध रहेगी, जबकि च्वाइस लॉकिंग 30 जून को शाम 4 बजे शुरू होगी और रात 11:55 बजे समाप्त होगी।
राउंड 1 के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया 1 से 2 जुलाई के बीच होगी और परिणाम 3 जुलाई को जारी किया जाएगा। राउंड 1 नीट एमडीएस काउंसलिंग 2025 के अभ्यर्थियों को 4 से 8 जुलाई के बीच अपने आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। संस्थान 9 से 11 जुलाई के बीच अभ्यर्थियों का डेटा सत्यापित करेंगी तथा एमसीसी के साथ साझा करेंगी।
Also readNEET MDS 2025 Scorecard: नीट एमडीएस स्कोरकार्ड natboard.edu.in पर जारी, कैटेगरीवाइज कटऑफ अंक जानें
नीट एमडीएस काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें पंजीकरण, विकल्प भरना, सीट आवंटन और आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग शामिल है। नीट एमडीएस 2025 परीक्षा उत्तीर्ण और जून 2025 की अंतिम तिथि तक अपनी एक वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप पूरी करने वाले उम्मीदवार ही काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होंगे।
नीट एमडीएस राउंड 2 काउंसलिंग पंजीकरण 12 जुलाई से शुरू होगा और सीट आवंटन परिणाम 18 जुलाई को घोषित किया जाएगा। राउंड 3 के लिए काउंसलिंग पंजीकरण 1 अगस्त से शुरू होगा और सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 8 अगस्त को घोषित किया जाएगा। अधिक जानकारी और नीट एमडीएस काउंसलिंग शेड्यूल 2025 के लिए एमसीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों की सहायता से कैंडिडेट नीट एमडीएस काउंसलिंग पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं: