MPPSC SET 2024: एमपी राज्य पात्रता परीक्षा की आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो ओपन, 11 जनवरी तक दर्ज करें आपत्ति

Santosh Kumar | January 7, 2025 | 06:15 PM IST | 2 mins read

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए, उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक पोर्टल पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

आयोग ने 15 दिसंबर, 2024 को परीक्षा का आयोजन किया था। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आयोग ने 15 दिसंबर, 2024 को परीक्षा का आयोजन किया था। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो ओपन कर दी है। पात्र उम्मीदवार 11 जनवरी, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से जारी मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की को चुनौती दे सकते हैं। आयोग ने 15 दिसंबर, 2024 को परीक्षा का आयोजन किया था।

आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न पर कोई आपत्ति हो तो वह निर्धारित प्रारूप में एवं साक्ष्य के साथ 5 दिन के भीतर ऑनलाइन लिंक के माध्यम से आपत्ति दर्ज कर सकता है।

MPPSC SET 2024: 27 दिसंबर को जारी हुई थी आंसर-की

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए, उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक पोर्टल पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। आयोग ने 27 दिसंबर, 2024 को प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन पूरे राज्य में किया था। बता दें कि ईमेल या किसी अन्य माध्यम से आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी, इसलिए उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें।

Also readMPPSC SSE 2025: एमपीपीएससी एसएसई प्रीलिम्स के लिए आवेदन शुरू; सीएम से पदों की संख्या बढ़ाने की मांग

MPPSC SET 2024: उम्मीदवार ऐसे दर्ज करें आपत्ति

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एमपी राज्य पात्रता परीक्षा उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर नोटिफिकेशन टैब पर क्लिक करें।
  • ऑब्जेक्शन विंडो का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें।
  • जिस प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • अब आप भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। आयोग दर्ज की गई आपत्तियों के आधार पर परीक्षा की अंतिम आंसर-की और एमपी सेट 2024 परिणाम जारी करेगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications