नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई परीक्षाओं के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर परीक्षा शेड्यूल देख और डाउलोड कर सकते हैं।
आरएसएमएसएसबी ने 25 सितंबर से 28 सितंबर, 2024 तक आवंटित परीक्षा केंद्रों पर सामान्य पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) परीक्षा आयोजित की थी, जिसके लिए आंसर की जारी कर दी गई है।
आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार जेआरएफ-योग्य छात्रों को साक्षात्कार के आधार पर पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है। जेआरएफ के साथ वैध यूजीसी नेट वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और साक्षात्कार में 100 प्रतिशत वेटेज होगा।
प्रोफेसर सत्यपाल सिंह ने बताया कि डूसू चुनाव 2024-25 के लिए वोटों की गिनती 25 नवंबर को की जाएगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे नॉर्थ कैंपस में वनस्पति विज्ञान विभाग के सामने कॉन्फ्रेंस सेंटर में होगी।