पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप और पोस्ट डॉक्टरल सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्र जिपमर प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | April 29, 2024 | 07:29 AM IST
नई दिल्ली: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर) द्वारा पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप और पोस्ट डॉक्टरल सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए आज यानी 29 अप्रैल को जिपमर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर जिपमर हाल टिकट 2024 देख सकते हैं।
उम्मीदवार 4 मई तक जिपमर एटमिट कार्ड 2024 ऑनलाइन मोड में लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं। JIPMER 2024 एडमिट कार्ड में कैंडिडेट का नाम, जन्म तिथि, फोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा शहर और रोल नंबर जैसे आवश्यक विवरण शामिल होंगे।
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा जिपमर प्रवेश परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। JIPMER 2024 प्रवेश परीक्षा रविवार के दिन एक पाली में सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।
इच्छुक चिकिसक पेशेवरों के लिए JIPMER 2024 प्रवेश परीक्षा देश भर के आठ शहरों बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, नई दिल्ली, पुदुचेरी और कोच्चि में आयोजित होगी। जिपमर आवेदन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को तीन परीक्षा शहर चुनने का विकल्प दिया गया था। इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए कट-ऑफ प्रतिशत न्यूनतम 50% तय की गई है।
पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप (पीडीएफ) और पोस्ट डॉक्टरल सर्टिफिकेट कोर्स (PDCC) के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए जिपमर प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में आयोजित की जाएगी, जिसमें केवल बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे। मेरिट सूची 15 मई को जारी की जाएगी। वहीं, जिपमर पीडीएफ और पीडीसीसी पाठ्यक्रम 1 जुलाई से शुरू होंगे।
जिपमर प्रवेश परीक्षा 2024 सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) में आयोजित की जाएगी। पेपर में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनमें से प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। टाई मामले में कम नेगेटिव अंक वाले उम्मीदवारों और उसके बाद अधिक आयु वाले कैंडिडेट को वरीयता दी जाएगी।