JEE Main 2025 Live: जेईई मेन सत्र 1 पंजीकरण शुरू; जनवरी में होगी परीक्षा, एग्जाम शेड्यूल, सिलेबस, पैटर्न जानें

जेईई मेन रजिस्ट्रेशन लिंक 2025 को नई आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 22 नवंबर है।

JEE Main 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।(प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
JEE Main 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।(प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | November 2, 2024 | 07:03 PM IST

JEE Main 2025 Live Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 28 अक्टूबर को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (जेईई मेन 2025) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जेईई मेन रजिस्ट्रेशन लिंक 2025 को नई आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है। शेड्यूल के अनुसार, लाखों उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा एनटीए द्वारा 22 से 31 जनवरी, 2025 तक आयोजित की जाएगी।

जेईई मेन 2025 सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 22 नवंबर 2024 है। एनटीए ने दोनों सेशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार वैकल्पिक प्रश्न हटा दिए गए हैं, टाई-ब्रेकिंग नियम में बदलाव किया गया है और कुल प्रयासों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।

JEE Main 2025 Exam Dates: जेईई मेन 2025 परीक्षा तिथियां

आईआईटी, एनआईटी और अन्य कॉलेजों में बीई, बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आईआईटी जेईई मेन 2025 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। जेईई मेन्स 2025 अधिसूचना के अनुसार, पेपर 1 का सत्र 1 22 से 31 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा।

जबकि सत्र 2 को 1 से 8 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा। एनटीए ने आगे स्पष्ट किया कि यह सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी तिथियों की घोषणा की गई है कि जेईई मेन परीक्षा तिथि 2025 कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखों में हस्तक्षेप न करे।

Also readJEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा में PwD, PwBD उम्मीदवारों को मिलेगा एक घंटे का अतिरिक्त समय, दिशा-निर्देश जारी

JEE Main 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं। एनटीए JEE Main 2025 के लिए परीक्षा शहरों की संख्या भी कम कर दी है।

सूचना बुलेटिन के अनुसार, परीक्षा शहरों की कुल संख्या पिछले साल 300 से घटकर इस साल 284 हो गई है। इस वर्ष की परीक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा शहरों की संख्या भी 24 से घटकर 14 हो गई है। जेईई मेन सत्र 1 और सत्र 2 की परीक्षा तिथियां और कार्यक्रम नीचे दिया गया है-

एनटीए जेईई मेन 2025तिथि
पंजीकरण शुरू होने की तिथि28 अक्टूबर
पंजीकरण की अंतिम तिथि22 नवंबर रात 9 बजे तक
भुगतान करने की अंतिम तिथि22 नवंबर रात 11:50 बजे तक
करेक्शन विंडोबाद में घोषित की जाएगी
जेईई मेन परीक्षा शहर स्लिपजनवरी के पहले सप्ताह में
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले
उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र प्रदर्शित करने की तिथिबाद में घोषित की जाएगी
सत्र 1 का जेईई मेन परिणाम 202512 फरवरी

एनटीए ने अगले साल की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए नए बदलावों की घोषणा की है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इस वेबसाइट पर परीक्षा और आवेदन से जुड़ी जानकारी मिलेगी।

November 2, 2024 | 07:03 PM IST

JEE Mains 2025 Exam Date Live Updates: जेईई मेन्स 2025 परीक्षा तिथि

28 अक्टूबर को जारी अधिसूचना के अनुसार, एनटीए जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा 2025 22 जनवरी से 31 जनवरी तक और सत्र 2 परीक्षा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक आयोजित करेगा।

November 2, 2024 | 06:30 PM IST

JEE Main Session 2 Exam Date 2025: शेड्यूल जारी

एनटीए द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन्स 2025) सत्र 2 की परीक्षा तिथियों के साथ-साथ पंजीकरण कार्यक्रम (JEE Main Application Form 2025) की भी घोषणा की गई। 

जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा शेड्यूल

तिथि

आवेदन तिथि 

31 जनवरी, 2025 

सत्रह 2 पंजीकरण की अंतिम तिथि

24 फरवरी को रात्रि 9 बजे तक।

आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि

24 फरवरी रात 11:50 बजे तक

सुधार सुविधा

बाद में सूचित किया जाएगा

बैगाई मेन्स परीक्षा शहर सूचना पर्ची

मार्च 2025 का दूसरा सप्ताह

एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

परीक्षा तिथि से तीन दिन पूर्व

2025 सत्र 2 परीक्षण दिनांक

1 अप्रैल से 8 अप्रैल, 2025 (संभावित)

प्रतिज्ञा के लिए प्रतिज्ञा द्वारा हल किए गए प्रश्नपत्र और उत्तर कुंजी का प्रदर्शन

बाद में सूचित किया जाएगा

सत्र 2 परिणाम दिनांक

17 अप्रैल 2025 तक

November 2, 2024 | 06:04 PM IST

JEE Main 2025 Live Updates: एनटीए जेईई हेल्पलाइन नंबर

यदि किसी उम्मीदवार को NTA JEE Main 2025 के लिए आवेदन करने में कठिनाई होती है, तो वे 011 40759000, 011 69327700 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं।

November 2, 2024 | 05:33 PM IST

JEE Main 2025 Exam Cities: अंतर्राष्ट्रीय स्थान

इस वर्ष जो परीक्षा शहर (JEE Main 2025 Exam Cities) जोड़े गए हैं उनमें बहरीन, इंडोनेशिया, कुवैत, मलेशिया, जर्मनी, नाइजीरिया, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, यूएई - अबू धाबी, यूएई - शारजाह और वाशिंगटन डीसी शामिल हैं।

November 2, 2024 | 05:10 PM IST

JEE Main Tie-Breaking Rules 2025: जेईई मेन टाई-ब्रेकिंग नियम 2025

एनटीए ने जेईई रैंक निर्धारित करने तथा समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के बीच समानता की समस्या का समाधान करने के लिए आवेदन संख्या और आयु संबंधी मानदंड हटा दिए हैं। 

  • गणित में एनटीए स्कोर, उसके बाद;
  • भौतिकी में एनटीए स्कोर, उसके बाद;
  • रसायन विज्ञान में एनटीए स्कोर, उसके बाद;
  • सभी विषयों में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या का कम अनुपात वाला उम्मीदवार
  • गणित में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या का कम अनुपात वाला उम्मीदवार 
  • भौतिकी में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या का कम अनुपात वाला उम्मीदवार 
  • रसायन विज्ञान में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या का कम अनुपात वाला उम्मीदवार
  • यदि इसके बाद भी बराबरी होती है तो अभ्यर्थियों को समान रैंक दी जाएगी।

November 2, 2024 | 04:09 PM IST

JEE Main 2025 Registration Live Updates: परीक्षा मोड

जेईई मेन 2025 निम्नलिखित तरीकों से आयोजित किया जा रहा है:

  • पेपर 1 (बीई / बीटेक) “कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)” मोड में। 

  • पेपर 2ए (बीआर्क): गणित (भाग-I) और योग्यता परीक्षा (भाग-II) "कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)" मोड में और ड्राइंग टेस्ट (भाग-III) पेन और पेपर (ऑफलाइन) मोड में, ए4 आकार की ड्राइंग शीट पर हल करना होगा। 

  • पेपर 2बी (बी. प्लानिंग): गणित (भाग-I), योग्यता परीक्षण (भाग-II), और योजना-आधारित प्रश्न (भाग-III) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में।

November 2, 2024 | 03:47 PM IST

JEE Main Registration Fee 2025: जेईई मेन पंजीकरण शुल्क 2025

एक पेपर में उपस्थित होने के लिए श्रेणीवार और लिंगवार जेईई मेन पंजीकरण शुल्क 2025 का विवरण नीचे दिया गया है-

जेईई मेन पेपर 

वर्ग

लिंग

भारत में परीक्षा केंद्र

भारत से बाहर परीक्षा केंद्र

पेपर 1: बीई/बी.टेक

या

पेपर 2A: बी. आर्क

या

पेपर 2बी: बी.प्लानिंग

सामान्य

पुरुष 

1,000 रुपये

5,000 रुपये

महिला

800 रुपये

4,000 रुपये

जनरल-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) 

पुरुष

900 रुपये

4,500 रुपये

महिला

800 रुपये

4,000 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग

पुरुष

500 रुपये 

2,500 रुपये

महिला

500 रुपये 

2,500 रुपये

थर्ड जेंडर

500 रुपये

3,000 रुपये

November 2, 2024 | 03:12 PM IST

JEE Main 2025 Session 1 Live Updates: परीक्षा अवधि

जेईई मेन पेपर 1 के लिए कुल समय अवधि गैर-पीडब्ल्यूडी, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 3 घंटे और पीडब्ल्यूडी, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 4 घंटे है। 


ये भी पढ़ें:- JEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा में PwD, PwBD उम्मीदवारों को मिलेगा एक घंटे का अतिरिक्त समय, दिशा-निर्देश जारी 

November 2, 2024 | 02:35 PM IST

JEE Mains 2025 Exam Date Live Updates: जेईई मेन्स 2025 परीक्षा तिथि

28 अक्टूबर को जारी अधिसूचना के अनुसार, एनटीए जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा 2025 22 जनवरी से 31 जनवरी तक और सत्र 2 परीक्षा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक आयोजित करेगा।

November 2, 2024 | 02:02 PM IST

JEE Main 2025 Live: एनटीए जेईई मेन 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक

जेईई मेन 2025 रजिस्ट्रेशन विंडो (JEE Main 2025) खुली है, इच्छुक उम्मीदवार जेईई मेन 2025 सत्र 1 आवेदन फॉर्म jeemain.nta.ac.in पर भर सकते है।

November 2, 2024 | 01:35 PM IST

JEE Main 2025 Live Updates: जेईई मेन 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप

अधिसूचना के अनुसार, JEE Main 2025 City Intimation Slip जनवरी 2025 के पहले सप्ताह तक जारी कर दी जाएगी।

November 2, 2024 | 01:00 PM IST

JEE Main 2025 Live Updates: एनटीए जेईई हेल्पलाइन नंबर

यदि किसी उम्मीदवार को NTA JEE Main 2025 के लिए आवेदन करने में कठिनाई होती है, तो वे 011 40759000, 011 69327700 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं।

November 2, 2024 | 12:40 PM IST

JEE Main 2025 Registration Live Updates: आधार, एबीसी आईडी, डिजिलॉकर आईडी अनिवार्य नहीं

एनटीए ने बताया है कि JEE Main 2025 परीक्षा के लिए अकाउंट बनाने के लिए ABC ID, डिजिलॉकर, आधार कार्ड नंबर अनिवार्य नहीं है। परीक्षा के लिए, टेस्टिंग एजेंसी ने NAD पोर्टल के माध्यम से डिजी लॉकर अकाउंट, ABC ID, भारतीय पासपोर्ट नंबर, गैर-भारतीय पासपोर्ट नंबर, पैन कार्ड नंबर या आधार के माध्यम से एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स ID (ABC ID) का उपयोग करके अकाउंट बनाने की अनुमति दी है।

November 2, 2024 | 12:22 PM IST

JEE Main Session 2 Exam Date 2025: शेड्यूल जारी

एनटीए द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन्स 2025) सत्र 2 की परीक्षा तिथियों के साथ-साथ पंजीकरण कार्यक्रम (JEE Main Application Form 2025) की भी घोषणा की गई। 

जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा शेड्यूल

तिथि

आवेदन तिथि 

31 जनवरी, 2025 

सत्रह 2 पंजीकरण की अंतिम तिथि

24 फरवरी को रात्रि 9 बजे तक।

आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि

24 फरवरी रात 11:50 बजे तक

सुधार सुविधा

बाद में सूचित किया जाएगा

बैगाई मेन्स परीक्षा शहर सूचना पर्ची

मार्च 2025 का दूसरा सप्ताह

एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

परीक्षा तिथि से तीन दिन पूर्व

2025 सत्र 2 परीक्षण दिनांक

1 अप्रैल से 8 अप्रैल, 2025 (संभावित)

प्रतिज्ञा के लिए प्रतिज्ञा द्वारा हल किए गए प्रश्नपत्र और उत्तर कुंजी का प्रदर्शन

बाद में सूचित किया जाएगा

सत्र 2 परिणाम दिनांक

17 अप्रैल 2025 तक

November 2, 2024 | 11:50 AM IST

JEE Main Application Fees 2025: 2 पेपरों के लिए शुल्क विवरण

उम्मीदवारों को जेईई मेन पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए उपस्थित होने की अनुमति होगी। हालांकि, उन्हें अतिरिक्त शुल्क देना होगा। छात्र पेपर 1 बीई, बीटेक और पेपर 2 ए बीआर्क; पेपर 1 और पेपर 2 बी बीप्लानिंग; पेपर 1 और पेपर 2 ए बीआर्क और पेपर 2 बी; या पेपर 2 ए बीआर्क और पेपर 2 बी बीप्लानिंग चुन सकते हैं।

वर्ग

लिंग

भारत में परीक्षा केंद्र

अंतर्राष्ट्रीय केंद्र

सामान्य

पुरुष

2,000 रुपये 

10,000 रुपये


महिला

1,600 रुपये 

8,000 रुपये

जनरल-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) 

पुरुष

2,000 रुपये 

10,000 रुपये

महिला

1,600 रुपये 

8,000 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग

पुरुष

1,000 रुपये

5,000 रुपये

महिला

1,000 रुपये

5,000 रुपये


थर्ड जेंडर

1,000 रुपये

5,000 रुपये

November 2, 2024 | 11:38 AM IST

JEE Main Registration Fee 2025: जेईई मेन पंजीकरण शुल्क 2025

एक पेपर में उपस्थित होने के लिए श्रेणीवार और लिंगवार जेईई मेन पंजीकरण शुल्क 2025 का विवरण नीचे दिया गया है-

जेईई मेन पेपर 

वर्ग

लिंग

भारत में परीक्षा केंद्र

भारत से बाहर परीक्षा केंद्र

पेपर 1: बीई/बी.टेक

या

पेपर 2A: बी. आर्क

या

पेपर 2बी: बी.प्लानिंग

सामान्य

पुरुष 

1,000 रुपये

5,000 रुपये

महिला

800 रुपये

4,000 रुपये

जनरल-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) 

पुरुष

900 रुपये

4,500 रुपये

महिला

800 रुपये

4,000 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग

पुरुष

500 रुपये 

2,500 रुपये

महिला

500 रुपये 

2,500 रुपये

थर्ड जेंडर

500 रुपये

3,000 रुपये

November 2, 2024 | 11:28 AM IST

JEE Main Tie-Breaking Rules 2025: जेईई मेन टाई-ब्रेकिंग नियम 2025

एनटीए ने जेईई रैंक निर्धारित करने तथा समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के बीच समानता की समस्या का समाधान करने के लिए आवेदन संख्या और आयु संबंधी मानदंड हटा दिए हैं। 

  • गणित में एनटीए स्कोर, उसके बाद;
  • भौतिकी में एनटीए स्कोर, उसके बाद;
  • रसायन विज्ञान में एनटीए स्कोर, उसके बाद;
  • सभी विषयों में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या का कम अनुपात वाला उम्मीदवार
  • गणित में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या का कम अनुपात वाला उम्मीदवार 
  • भौतिकी में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या का कम अनुपात वाला उम्मीदवार 
  • रसायन विज्ञान में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या का कम अनुपात वाला उम्मीदवार
  • यदि इसके बाद भी बराबरी होती है तो अभ्यर्थियों को समान रैंक दी जाएगी।

November 2, 2024 | 11:25 AM IST

JEE Mains 2025 Exam Date Live Updates: जेईई मेन्स 2025 परीक्षा तिथि

28 अक्टूबर को जारी अधिसूचना के अनुसार, एनटीए जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा 2025 22 जनवरी से 31 जनवरी तक और सत्र 2 परीक्षा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक आयोजित करेगा।

November 2, 2024 | 11:24 AM IST

JEE Main 2025 Registration Live Updates: आवेदन जारी

22 जनवरी से होने वाली सत्र 1 परीक्षा के लिए JEE Main 2025 Registration Link एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव किया गया है।जेईई मेन्स 2025 सत्र 1 पंजीकरण लिंक (इमेज: jeemain.nta.nic.in)

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications