JAC Delhi 2024: जेएसी काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम जारी, सीट स्वीकृति की लास्ट डेट 4 जुलाई

उम्मीदवारों को अपने निर्णय की पुष्टि करने के लिए जेएसी दिल्ली 2024 सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा। जेएसी दिल्ली सीट स्वीकृति शुल्क 2024 95,000 रुपये है।

जेएसी दिल्ली 2024 रिपोर्टिंग अवधि की अंतिम तिथि 19 जुलाई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)जेएसी दिल्ली 2024 रिपोर्टिंग अवधि की अंतिम तिथि 19 जुलाई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | June 28, 2024 | 07:39 AM IST

नई दिल्ली: जॉइंट एडमिशन कमेटी, दिल्ली ने जेएसी दिल्ली काउंसलिंग 2024 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है। काउंसलिंग के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in के माध्यम से जेएसी राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 2024 की जांच कर सकते हैं। समिति द्वारा सीट स्वीकृति की अंतिम तिथि 4 जुलाई तय की गई है।

उम्मीदवारों को अपने निर्णय की पुष्टि करने के लिए जेएसी दिल्ली 2024 सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा। जेएसी दिल्ली सीट स्वीकृति शुल्क 2024 95,000 रुपये है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर भुगतान गेटवे विकल्प के माध्यम से जेएसी दिल्ली 2024 सीट बुकिंग शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।

उम्मीदवार 4 जुलाई को दोपहर 2 बजे तक जेएसी दिल्ली राउंड 1 के लिए सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। यदि कोई उम्मीदवार सीट बुकिंग शुल्क का भुगतान करते हैं, लेकिन दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं होते हैं तो वे काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे और उन्हें केवल स्पॉट राउंड में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।

उम्मीदवारों को जेएसी दिल्ली 2024 सीट स्वीकृति के दौरान सत्यापन के लिए कई दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिसकी जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जान सकते हैं। जेएसी दिल्ली 2024 सीट वापसी का विकल्प केवल भौतिक रिपोर्टिंग अवधि के दौरान उपलब्ध होगा और अंतिम तिथि 19 जुलाई रात 10:30 बजे तक है।

Also readNIFT 2024 Counselling: निफ्ट काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी; सीट बुकिंग शुल्क जानें

JAC Delhi 2024 Round 1 Result: दस्तावेज सत्यापन शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे जेएसी दिल्ली 2024 राउंड 1 फिजिकल रिपोर्टिंग और दस्तावेज़ सत्यापन कार्यक्रम देख सकते हैं।

वर्ग

डेट

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)

28 जून

अनुसूचित जाति (एससी)

अनुसूचित जनजाति (एसटी)

29 जून

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)

1 जुलाई

एसजी, सीडब्ल्यू, कश्मीरी प्रवासी (केएम), शारीरिक रूप से विकलांग (पीडी)

1 जुलाई

सभी वर्ग (दिल्ली से बाहर)

2 जुलाई

सामान्य, जेईई (मुख्य)-2024 सीआरएल रैंक 20000 तक

3 जुलाई

सामान्य, जेईई (मुख्य)-2024 सीआरएल रैंक 20000 से ऊपर

4 जुलाई

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications