आईआईटी मद्रास ने एआई में ऑनलाइन एमटेक प्रोग्राम किया शुरू, आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई

Santosh Kumar | February 13, 2025 | 01:46 PM IST | 1 min read

संस्थान ने कहा है कि यह प्रोग्राम उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपनी नौकरी जारी रखते हुए एआई में अपने कौशल को बढ़ाना चाहते हैं।

इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट code.iitm.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक)
इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट code.iitm.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक)

नई दिल्ली: आईआईटी मद्रास ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में नया ऑनलाइन एमटेक प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम समेत कुल 11 विषयों के लिए आवेदन खुले हैं। एआई प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई है। ऑनलाइन कक्षाएं अगस्त-सितंबर 2025 में शुरू होंगी। इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट code.iitm.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

संस्थान ने कहा है कि यह प्रोग्राम उन लोगों के लिए बनाया गया है जो नौकरी जारी रखते हुए एआई में अपने कौशल को बढ़ाना चाहते हैं। आईआईटी मद्रास ने केवल कुछ विशिष्ट उद्योगों के लिए औद्योगिक एआई में ऑनलाइन एमटेक कोर्स की पेशकश की।

IIT Madras: एमटेक कोर्स के लिए चयन प्रक्रिया

चयन के लिए एक प्रवेश परीक्षा होगी, जिसमें उस विषय से संबंधित प्रश्न होंगे और साक्षात्कार भी हो सकता है। इस कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि लोग अपने काम के शेड्यूल के अनुसार डिग्री पूरी कर सकते हैं।

इससे पहले, आईआईटी मद्रास ने औद्योगिक एआई में वेब एमटेक कोर्स शुरू किया। लेकिन अब, एआई की बढ़ती मांग को देखते हुए, संस्थान ने इस कोर्स को शुरू किया है। यह प्रोग्राम उन्नत एआई तकनीकों को कवर करता है।

Also readIIT Madras: आईआईटी मद्रास ने स्तन कैंसर के इलाज के लिए दवा देने की प्रणाली का पेटेंट कराया

अलग-अलग क्षेत्रों में ऑनलाइन कोर्स

यह कार्यक्रम शाम को या सप्ताहांत पर लाइव ऑनलाइन कक्षाओं और रिकॉर्ड किए गए वीडियो के माध्यम से उपलब्ध होगा। परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी, लेकिन अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं केंद्र में ही देनी होंगी।

संस्थान ने ऐसे 10 और वेब-आधारित एमटेक पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। छात्र अपनी कार्य प्रतिबद्धताओं के अनुसार अपनी डिग्री पूरी कर सकते हैं। ये एमटेक पाठ्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में ऑनलाइन उपलब्ध हैं। जो इस प्रकार है-

  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • ई-मोबिलिटी

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications