CAT Result 2024: आईआईएम कैट रिजल्ट iimcat.ac.in पर जल्द होगा जारी, जानें पिछले 5 वर्षों की रिजल्ट डेट

कैट रिजल्ट 2024 के साथ कैट मेरिट सूची भी घोषित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- iimcat.ac.in पर कैट मेरिट सूची चेक कर डाउनलोड कर सकेंगे।

इस साल आईआईएम प्रवेश के लिए कैट कट-ऑफ 2024 बढ़ने का अनुमान है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इस साल आईआईएम प्रवेश के लिए कैट कट-ऑफ 2024 बढ़ने का अनुमान है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | December 11, 2024 | 08:15 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता (आईआईएम कलकत्ता) द्वारा आईआईएम और अन्य भाग लेने वाले एमबीए कॉलेजों में स्नातकोत्तर प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जल्द ही कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट 2024 रिजल्ट घोषित करने की उम्मीद है।

कैट रिजल्ट 2024 के साथ कैट मेरिट सूची भी घोषित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- iimcat.ac.in पर कैट मेरिट सूची चेक कर डाउनलोड कर सकेंगे।

इस वर्ष 3.29 लाख उम्मीदवारों ने कैट परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 2.93 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठे, जिनकी कुल मिलाकर उपस्थिति 89% दर्ज की गई। उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर, पासवर्ड और उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके कैट स्कोर कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकेंगे।

विशेषज्ञों ने यह अनुमान लगाया है कि इस साल आईआईएम प्रवेश के लिए कैट कट-ऑफ 2024 बढ़ सकती है क्योंकि प्रश्न पत्र कठिनाई स्तर में आसान था।

CAT Results 2024: पिछले 5 वर्षों की रिजल्ट डेट

कैट परीक्षा वर्ष

परीक्षा तिथि
रिजल्ट डेट

कैट परीक्षा 2024

24 नवंबर 2024

दिसंबर/जनवरी

कैट परीक्षा 2023

26 नवंबर 2023

21 दिसंबर 2023 (25 दिन)

कैट परीक्षा 2022

27 नवंबर 2022

21 दिसंबर 2022 (24 दिन)

कैट परीक्षा 2021

28 नवंबर 2021

3 जनवरी (36 दिन)

कैट परीक्षा 2020

29 नवंबर 2020

2 जनवरी (34 दिन)

कैट परीक्षा 2019

24 नवंबर 2019

4 जनवरी (41 दिन)

Also read CAT 2024: कैट 2024 में 60-70 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; पात्रता और शुल्क जानें

CAT Result 2024: रिजल्ट डाउनलोड की प्रक्रिया

  • कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • कैट स्कोर कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • कैट एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  • कैट स्कोर कार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • कैट परिणाम कार्ड पर दिए गए सभी विवरण चेक करें।
  • अब कैट रिजल्ट डाउनलोड करें और सेव करें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications