Saurabh Pandey | November 1, 2024 | 05:02 PM IST | 2 mins read
कैट 2024 आईआईएम और भारत के कई अन्य शीर्ष बिजनेस स्कूलों में स्नातकोत्तर, फेलोशिप और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक एंट्रेस टेस्ट है।
नई दिल्ली : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता की तरफ से कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट के लिए एडमिट कार्ड 5 नवंबर, 2024 को जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने कैट परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
कैट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पोर्टल पर अपनी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, कैट परीक्षा 24 नवंबर 2024 को तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा देश भर के 170 से अधिक शहरों में नामित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। कैट स्कोर भारत के 21 आईआईएम और अन्य प्रमुख एमबीए कॉलेजों में प्रवेश के लिए मान्य है।
CAT 2024 परीक्षा में तीन भाग शामिल होंगे, जिनमें मात्रात्मक योग्यता (QA), डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क (DILR), और मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ (VARC) शामिल हैं। CAT 2024 के पेपर में कुल 66 प्रश्न होंगे। इस वर्ष के CAT पेपर में बहुविकल्पीय (MCQ) और टाइप-इन-द-आंसर (TITA) दोनों प्रश्न शामिल होंगे, जिसका अधिकतम स्कोर 198 होगा।
पिछले पैटर्न के अनुसार, CAT 2024 परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कैट 2024 आईआईएम और भारत के कई अन्य शीर्ष बिजनेस स्कूलों में स्नातकोत्तर, फेलोशिप और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक एंट्रेस टेस्ट है।
एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, पी&जी, बजाज ऑटो, एचयूएल, एशियन पेंट्स, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, ईवाई पार्थेनन, अमेजॉन, आदित्य बिड़ला ग्रुप और गोदरेज ग्रुप ने भर्ती करने वालों में सबसे ज्यादा ऑफर दिए।
Abhay Pratap Singh