आईआईआईटी दिल्ली ने अपने 13वें दीक्षांत समारोह में 745 स्नातकों को प्रदान की डिग्री

Santosh Kumar | October 26, 2024 | 05:25 PM IST | 1 min read

दिल्ली के उपराज्यपाल और आईआईआईटी दिल्ली के कुलाधिपति विनय कुमार सक्सेना ने आईआईआईटी दिल्ली के 13वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया।

इस कार्यक्रम में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों के 745 स्नातकों को डिग्री प्रदान की गई। (इमेज-आधिकारिक)
इस कार्यक्रम में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों के 745 स्नातकों को डिग्री प्रदान की गई। (इमेज-आधिकारिक)

नई दिल्ली: इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) दिल्ली ने 26 अक्टूबर, 2024 को अपना 13वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों के 745 स्नातकों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए डिग्री प्रदान की गई। समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल और आईआईआईटी दिल्ली के कुलाधिपति विनय कुमार सक्सेना शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और एप्लाइड मैथ, कंप्यूटर साइंस और डिजाइन, कंप्यूटर साइंस और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों से 516 बी.टेक स्नातकों को डिग्री प्रदान की गई।

इसके अतिरिक्त, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, तथा कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी में दोहरी डिग्री धारक सहित 200 एम.टेक छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। इसके अलावा, 29 पीएचडी छात्रों को सम्मानित किया गया।

Also readIMT Ghaziabad: आईएमटी गाजियाबाद के वार्षिक दीक्षांत समारोह में 670 से अधिक छात्रों को मिली पीजीडीएम की उपाधि

उपराज्यपाल ने स्नातकों को दी बधाई

समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने स्नातकों को बधाई दी। स्नातकों की विशेष यात्रा के बारे में बात करते हुए, प्रो. बोस ने कहा, "यह बैच कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान आया था और ऑनलाइन अपनी पढ़ाई शुरू की थी।"

समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्नातकों ने न केवल अकादमिक रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है, बल्कि नवाचार और चुनौतियों का सामना करने की क्षमता भी दिखाई है।

समारोह के दौरान छात्रों को कई पुरस्कार दिए गए, जिनमें चांसलर गोल्ड मेडल, इंस्टीट्यूट सिल्वर मेडल, ऑल-राउंड परफॉर्मेंस मेडल, सर्वश्रेष्ठ बीटीपी पुरस्कार, एम.टेक. में उत्कृष्टता के लिए स्वर्ण पदक, सर्वश्रेष्ठ एम.टेक. थीसिस पुरस्कार और पीएचडी शोध प्रबंध पुरस्कार शामिल थे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications