ओडीएल और ऑनलाइन प्रोग्राम री-रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर विजिट कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | March 2, 2025 | 12:37 PM IST
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2025 सत्र के लिए ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, अब उम्मीदवार 15 मार्च तक इग्नू ओडीएल, ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए पुनः पंजीकरण करने हेतु आवेदन लिंक इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर सक्रिय है। ओडीएल रजिस्ट्रेशन पोर्टल और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल इग्नू के भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों छात्रों के लिए खुला है, जिसमें वर्ष/सेमेस्टर के लिए पुनः पंजीकरण फॉर्म जमा कर सकते हैं।
इग्नू ने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, “ओडीएल और ऑनलाइन मोड (सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को छोड़कर) में पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में जनवरी, 2025 के लिए नए प्रवेश की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2025 तक बढ़ा दी गई है। जनवरी, 2025 के लिए पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि भी 15 मार्च, 2025 तक बढ़ा दी गई है।”
Also readIIT Delhi: आईआईटी दिल्ली ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर चिदंबरम मेमोरियल लेक्चर सीरीज शुरू की
इग्नू के आधिकारिक पंजीकरण पोर्टल के अनुसार, उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले अपना दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो (डीईबी) आईडी बनाना होगा, क्योंकि यह जमा करने के लिए अनिवार्य है। पात्र छात्र प्रवेश की पुष्टि के बाद राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर भारत सरकार की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि, शुरुआत में इग्नू जनवरी 2025 के लिए पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी। जिसे बाद में बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया गया था। इग्नू ने एक बार फिर ओडीएल, ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए री-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 मार्च तक बढ़ा दी है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
अभ्यर्थी इग्नू जनवरी 2025 पुनः पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान आवश्यक दस्तावेजों की सूची देख सकते हैं: