Abhay Pratap Singh | August 1, 2025 | 03:56 PM IST | 2 mins read
गुजरात पीजीसीईटी 2025 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल कोर्सेज (ACPC) ने गुजरात पीजीसीईटी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 के लिए सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक प्रवेश पोर्टल gujacpc.admissions.nic.in पर जाकर गुजरात पीजीसीईटी काउंसलिंग राउंड 2 सीट अलॉटमेंट की जांच कर सकते हैं।
सीट आवंटित उम्मीदवारों को एमई, एमटेक और एमफॉर्मा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 3 अगस्त, 2025 तक पुष्टि करनी होगी। गुजरात पीजीसीईटी काउंसलिंग राउंड 2 में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों को कैंडिडेट पोर्टल के माध्यम से सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा।
नोटिस में कहा गया कि, कैंडिडेट आवंटित सीट को अस्वीकार भी कर सकते हैं और सीट आवंटन के अगले राउंड की प्रतीक्षा कर सकते हैं। जो उम्मीदवार आवंटित सीट को स्वीकार या अस्वीकार नहीं करते हैं, उन्हें काउंसलिंग के अगले चरण में वही सीट नहीं मिल पाएगी।
जो उम्मीदवार गुजरात पीजीसीईटी 2025 परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए थे, वे ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) और ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) स्कोर के माध्यम से गुजरात पीजीसीईटी काउंसलिंग 2025 में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीवार एसीपीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Also readGujarat PGCET 2025 Merit List: गुजरात पीजीसीईटी एमई, एमटेक मेरिट लिस्ट acpc.gujarat.gov.in पर जारी
गुजरात पीजीसीईटी 2025 सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। ऑफलाइन रिपोर्टिंग के दौरान उम्मीदवारों को सीट अलॉटमेंट लेटर के साथ अन्य दस्तावेज पेश करने होंगे।
उम्मीदवार नीचे सारणी में गुजरात पीजीसीईटी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के शेड्यूल की जांच कर सकते हैं:
कार्यक्रम | तिथियां |
---|---|
राउंड 2 सीट अलॉटमेंट | 1 अगस्त, 2025 |
टोकन ट्यूशन फीस जमा करना और प्रवेश रद्द करना | 1 से 3 अगस्त, 2025 |
राउंड-2 के बाद रिक्तियों का ऑनलाइन प्रदर्शन | 4 अगस्त, 2025 |
सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों के लिए विकल्प भरना | 4 से 5 अगस्त, 2025 |
सीट आवंटन परिणाम | 8 अगस्त, 2025 |
टोकन ट्यूशन फीस जमा करना और प्रवेश रद्द करना | 8 से 10 अगस्त, 2025 |
सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों में रिक्त सीटों के लिए आवेदन शुरू | 10 से 11 अगस्त, 2025 |
मेरिट सूची और ऑफलाइन काउंसलिंग कार्यक्रम का प्रदर्शन | 12 से 13 अगस्त, 2025 |
स्व-वित्तपोषित संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तिथि | 14 अगस्त, 2025 |