Gujarat PGCET 2025 Seat Allotment: गुजरात पीजीसीईटी काउंसलिंग राउंड 2 सीट अलॉटमेंट जारी, पूरा शेड्यूल जानें

Abhay Pratap Singh | August 1, 2025 | 03:56 PM IST | 2 mins read

गुजरात पीजीसीईटी 2025 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

गुजरात पीजीसीईटी काउंसलिंग राउंड 2 के तहत सीट आवंटित उम्मीदवारों को 3 अगस्त तक प्रवेश की पुष्टि करनी होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
गुजरात पीजीसीईटी काउंसलिंग राउंड 2 के तहत सीट आवंटित उम्मीदवारों को 3 अगस्त तक प्रवेश की पुष्टि करनी होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल कोर्सेज (ACPC) ने गुजरात पीजीसीईटी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 के लिए सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक प्रवेश पोर्टल gujacpc.admissions.nic.in पर जाकर गुजरात पीजीसीईटी काउंसलिंग राउंड 2 सीट अलॉटमेंट की जांच कर सकते हैं।

सीट आवंटित उम्मीदवारों को एमई, एमटेक और एमफॉर्मा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 3 अगस्त, 2025 तक पुष्टि करनी होगी। गुजरात पीजीसीईटी काउंसलिंग राउंड 2 में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों को कैंडिडेट पोर्टल के माध्यम से सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा।

नोटिस में कहा गया कि, कैंडिडेट आवंटित सीट को अस्वीकार भी कर सकते हैं और सीट आवंटन के अगले राउंड की प्रतीक्षा कर सकते हैं। जो उम्मीदवार आवंटित सीट को स्वीकार या अस्वीकार नहीं करते हैं, उन्हें काउंसलिंग के अगले चरण में वही सीट नहीं मिल पाएगी।

जो उम्मीदवार गुजरात पीजीसीईटी 2025 परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए थे, वे ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) और ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) स्कोर के माध्यम से गुजरात पीजीसीईटी काउंसलिंग 2025 में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीवार एसीपीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readGujarat PGCET 2025 Merit List: गुजरात पीजीसीईटी एमई, एमटेक मेरिट लिस्ट acpc.gujarat.gov.in पर जारी

गुजरात पीजीसीईटी 2025 सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। ऑफलाइन रिपोर्टिंग के दौरान उम्मीदवारों को सीट अलॉटमेंट लेटर के साथ अन्य दस्तावेज पेश करने होंगे।

Gujarat PGCET Round 2 Counselling 2025: राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे सारणी में गुजरात पीजीसीईटी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के शेड्यूल की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
राउंड 2 सीट अलॉटमेंट1 अगस्त, 2025
टोकन ट्यूशन फीस जमा करना और प्रवेश रद्द करना
1 से 3 अगस्त, 2025
राउंड-2 के बाद रिक्तियों का ऑनलाइन प्रदर्शन4 अगस्त, 2025
सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों के लिए विकल्प भरना
4 से 5 अगस्त, 2025
सीट आवंटन परिणाम8 अगस्त, 2025
टोकन ट्यूशन फीस जमा करना और प्रवेश रद्द करना8 से 10 अगस्त, 2025
सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों में रिक्त सीटों के लिए आवेदन शुरू
10 से 11 अगस्त, 2025
मेरिट सूची और ऑफलाइन काउंसलिंग कार्यक्रम का प्रदर्शन12 से 13 अगस्त, 2025
स्व-वित्तपोषित संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तिथि
14 अगस्त, 2025

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications