दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) परिणाम 2025 की घोषणा के बाद शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक कार्यक्रमों में आवंटन-सह-प्रवेश के लिए कॉमन सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस यूजी) 2025 के दूसरे चरण के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल, विशेष सचिव निधि श्रीवास्तव और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
यदि अभ्यर्थी आवंटित सीट से संतुष्ट हैं तो उन्हें अब प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जिन अभ्यर्थियों का नाम मेरिट सूची में है, उन्हें निर्धारित दस्तावेजों के साथ अपने आवंटित कॉलेज में जाना होगा और निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।