Saurabh Pandey | October 30, 2025 | 04:18 PM IST | 3 mins read
पहली बार, डेट शीट परीक्षाओं के आरंभ होने से लगभग 110 दिन पहले जारी की गई है। यह स्कूलों द्वारा अभ्यर्थियों की सूची (एलओसी) समय पर जमा करने के कारण संभव हो पाया है। डेट शीट के जल्दी जारी होने से विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2026 का फाइनल कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी फाइनल परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी, जबकि 10 मार्च 2026 को समाप्त होगी।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं भी 17 फरवरी से ही शुरू होंगी, जबकि 9 अप्रैल 2026 को समाप्त होंगी। परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे और 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। सीबीएसई कक्षा 10वीं की दूसरी परीक्षा 15 मई से 1 जून के बीच आयोजित की जाएगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 17 फरवरी 2026 से 15 जुलाई 2026 तक की अवधि के दौरान निम्नलिखित बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा-
1. कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाएं
2. कक्षा 12वीं के खेल छात्रों के लिए परीक्षाएं
3. कक्षा 10वीं की द्वितीय बोर्ड परीक्षाएं
4. कक्षा 11वीं की पूरक परीक्षाएं
सीबीएसई की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि कक्षा 9वीं और 11वीं के पंजीकरण डेटा के आधार पर, सीबीएसई ने पहली बार 2026 की परीक्षाओं के लिए परीक्षाओं के आरंभ होने से 146 दिन पहले एक प्रारंभिक अस्थायी डेट शीट 24 सितंबर 2025 को जारी की थी, इसका उद्देश्य यह था कि सभी संबंधित पक्ष अपनी तैयारियां उसी के अनुसार कर सकें।
अब सभी विद्यालयों द्वारा अपनी विद्यार्थियों की सूची (एलओसी) जमा कर दी गई है एवं सीबीएसई के पास विषय संयोजनों संयोजनों का अंतिम डेटा उपलब्ध है, इसलिए, सीबीएसई ने 17 फरवरी 2026 से प्रारंभ होने वाली परीक्षाओं के लिए डेट शीट परीक्षा शुरू होने से 110 दिन पहले तैयार कर ली है।
पहली बार, डेट शीट परीक्षाओं के आरंभ होने से लगभग 110 दिन पहले जारी की गई है। यह स्कूलों द्वारा अभ्यर्थियों की सूची (एलओसी) समय पर जमा करने के कारण संभव हो पाया। डेट शीट के जल्दी जारी करने के निम्नलिखित लाभ होंगे-