BPSC Protest: अभ्यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने ‘डबल इंजन’ सरकार पर बोला हमला

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी के अध्यक्ष समेत 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (इमेज-X/@INCBihar)
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (इमेज-X/@INCBihar)

Santosh Kumar | December 30, 2024 | 12:50 PM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं सीसीई प्री परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर बर्बर लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अभ्यर्थियों पर स्थानीय पुलिस द्वारा बल प्रयोग को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला है।

प्रियंका गांधी ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला किया और कहा कि भाजपा की "डबल इंजन" सरकार युवाओं पर "डबल अत्याचार" का प्रतीक बन गया है।

BPSC Protest: अभ्यर्थियों पर अंधाधुन लाठीचार्ज

पुलिस ने रविवार को पटना में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया और अंधाधुन लाठीचार्ज किया, जो 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी परीक्षा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

साथ ही जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी के अध्यक्ष समेत 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। प्रियंका ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ''बिहार में 3 दिनों में दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया।

परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली और पेपर लीक को रोकना सरकार का काम है, लेकिन भ्रष्टाचार को रोकने के बजाय इस कड़ाके की ठंड में युवाओं पर पानी की बौछारें करना और उन पर लाठीचार्ज करना अमानवीय है।

Also readBPSC Protest: “बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज क्रूरता की पराकाष्ठा”, प्रियंका गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना

BPSC News: '7 सालों में 70 से अधिक पेपर लीक'

प्रियंका के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी क्रूर लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि एनडीए सरकार ने पेपर लीक और धांधली को छिपाने के लिए यह क्रूर लाठीचार्ज किया है।

उन्होंने लिखा कि युवाओं पर तानाशाही थोपना बेहद शर्मनाक और निंदनीय कृत्य है। पिछले 7 सालों में 70 से अधिक पेपर लीक हो चुके हैं। बीपीएससी परीक्षा में शामिल 3.28 लाख युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications