Saurabh Pandey | October 22, 2025 | 05:03 PM IST | 1 min read
बिहार एएसओ परीक्षा में शामिल उम्मीदवार 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2025 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login पर स्वयं के डैशबोर्ड में लॉगिन करके अपना ओएमआर शीट (उत्तर पत्रक) डाउनलोड कर सकते है।
नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO) प्रारंभिक परीक्षा 2025 की ओएमआर शीट जारी कर दी है। बिहार एएसओ परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in के माध्यम से अपनी ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
बीपीएससी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि ओएमआर शीट में किसी भी प्रकार की त्रुटि रहने पर उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2025 तक ईमेल आईडी - examcontroller-bpsc@gov.in पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। 28 अक्टूबर के बाद किसी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
इसके साथ ही निर्धारित तिथि तक ओएमआर शीट डाउनलोड नहीं करने की स्थिति में आयोग द्वारा उसकी छायाप्रति बाद में उपलब्ध नहीं करायी जाएगी। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आपत्ति एवं निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
बीपीएससी एएसओ प्रीलिम्स आंसर की 18 सितंबर 2025 को चार सेटों ए, बी, सी और डी के रूप में जारी की गई थी। उम्मीदवारों को 22 सितंबर से 29 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया गया था। साथ ही आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 250 रुपये आपत्ति शुल्क लागू था।
बीपीएससी एएसओ भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया में 150 अंकों की प्रीलिम्स परीक्षा होगी, जिसके बाद मुख्य (लिखित) परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंत में चयनित उम्मीदवारों का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।