Bihar STET 2025 Registration: बिहार एसटेट रजिस्ट्रेशन कल से होंगे शुरू, लास्ट डेट 27 सितंबर, अधिसूचना जारी

Santosh Kumar | September 18, 2025 | 09:15 PM IST | 2 mins read

बिहार एसटेट 2025 आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

बीएसईबी 19 सितंबर को एसटेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जारी करेगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
बीएसईबी 19 सितंबर को एसटेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जारी करेगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने बिहार स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एसटीईटी) 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। बीएसईबी 19 सितंबर को एसटेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जारी करेगी। बोर्ड ने यह जानकारी अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल के माध्यम से साझा की। इस लेख में माध्यमिक (कक्षा 9-10) और उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 11-12) स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

इससे पहले, बिहार एसटीईटी आवेदन पत्र 2025 11 सितंबर को जारी होने वाला था, लेकिन बाद में बोर्ड ने प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही स्थगित कर दी। अब आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर नवीनतम अधिसूचना जारी की है।

बिहार एसटेट 2025 आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। बीएसईबी एसटीईटी 2025 परीक्षा 4 से 25 अक्टूबर तक सीबीटी मोड में कई पालियों में आयोजित की जाएगी।

Bihar STET Notification 2025: एग्जाम पैटर्न, पासिंग मार्क्स

पेपर 1 के लिए, उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री और यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड या बीएलएड होना आवश्यक है। पेपर 2 के लिए, संबंधित विषय में पीजी डिग्री के साथ बीएड या बीएलएड होना आवश्यक है।

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 कुल 150 अंकों की होगी। 100 अंक विषय-संबंधित प्रश्नों के लिए और 50 अंक शिक्षण कौशल एवं अन्य कौशल से संबंधित प्रश्नों के लिए होंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को 2.5 घंटे का समय मिलेगा।

Also readBPSC LDC 2025 Exam: बीपीएससी एलडीसी एग्जाम गाइडलाइंस जारी; 20 सितंबर को परीक्षा, जानें टाइमिंग, जरूरी दस्तावेज

Bihar STET 2025 Application: बिहार एसटेट आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क उम्मीदवारों की श्रेणी और चुने गए पेपर के आधार पर अलग-अलग है। सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, एक पेपर (पेपर 1 या पेपर 2) का शुल्क 960 रुपये है, जबकि दोनों पेपरों के लिए 1440 रुपये है।

आरक्षित श्रेणियों (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी) के लिए शुल्क में छूट का प्रावधान है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए, एक पेपर (पेपर 1 या पेपर 2) का शुल्क 760 रुपये है, जबकि दोनों पेपरों के लिए 1140 रुपये

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications