Abhay Pratap Singh | September 19, 2025 | 07:46 AM IST | 2 mins read
बीएसईबी एसटीएटी 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (STET 2025) के लिए 19 सितंबर से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org के माध्यम से आखिरी तिथि 27 सितंबर तक बीएसईबी एसटीईटी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार एसटीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 960 रुपए और दोनों पेपरों के लिए 1,440 रुपए देना होगा। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी एक पेपर के लिए 760 रुपए और दोनों के लिए 1,140 रुपए का भुगतान करना होगा।
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पेपरों के लिए आयोजित की जाती है। पेपर-1 कक्षा 9 से 10 के लिए और पेपर-2 कक्षा 11 से 12 के लिए है। आवेदक की अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को बिहार एसटीईटी सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
बीएसईबी एसटीईटी 2025 परीक्षा 4 से 25 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड द्वारा 1 नवंबर को बिहार एसईटी 2025 का परिणाम घोषित किया जाएगा। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार बीएसईबी एसटीईटी की वेबसाइट और बीएसईबी के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर विजिट कर सकते हैं।
बिहार एसटीईटी 2025 पंजीकरण के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी: