बिहार बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट 2024 एसएमएस के माध्यम से भी छात्र चेक कर सकेंगे। परीक्षार्थियों को BIHAR12 रोल नंबर टाइप करके 56263 पर एसएमएस भेजना होगा।
Abhay Pratap Singh | March 22, 2024 | 08:56 PM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा परिणाम 2024 जारी करने की तिथि की घोषणा आज यानी 22 मार्च को कर दी गई है। शेड्यूल के अनुसार, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं वार्षिक परीक्षा परिणाम 23 मार्च को दोपहर 1:30 बजे जारी किया जाएगा।
बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में शामिल हुए छात्र आधिकारिक घोषणा के बाद ऑफिशियल वेबसाइट results.biharboardonline.com या secondary.biharboardonline.com result पर लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग कर बिहार इंटरमीडिएट एग्जाम रिजल्ट 2024 जांच सकेंगे। इसके अलावा BIHAR 12 रोल नंबर टाइप करके 56263 पर एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकेंगे।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जाम 2024 विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के लिए 1 से 12 फरवरी के बीच 1523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। करीब 13.4 लाख परीक्षार्थियों के लिए बीएसईबी द्वारा बिहार इंटरमीडिएट एग्जाम 2024 का आयोजन किया गया था। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा में 6,77,921 छात्र और 6,26,431 छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरा था।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने आज यानी शुक्रवार को सोशल साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 की जानकारी देते हुए बताया कि, “बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अध्यक्ष आनन्द किशोर द्वारा 23.03.2024 को दोपहर 1:30 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का परीक्षाफल जारी किया जाएगा।”
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में शामिल छात्र नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर आसानी से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं: