Bamboo 4 Bangalore: बेंगलुरु के एक स्कूल में छात्रों के लिए बनवाई गई बांस की साइकिलें

Bamboo Bicycles: बैम्बू 4 बेंगलुरु कार्यक्रम में बांस से बने प्रदर्शनों के साथ एक बैम्बू गैलरी, एक बांस शिखर सम्मेलन और बांस विशेषज्ञों द्वारा एक पैनल चर्चा होगी।

मंत्री ईश्वर खांडरे ने स्कूल परिसर में टीजीएसबी के कक्षा 8 और 9 के छात्रों के साथ बांस की साइकिल चलाई।
मंत्री ईश्वर खांडरे ने स्कूल परिसर में टीजीएसबी के कक्षा 8 और 9 के छात्रों के साथ बांस की साइकिल चलाई।

Abhay Pratap Singh | November 29, 2024 | 05:14 PM IST

नई दिल्ली: बेंगलुरु के वरथुर स्थित द ग्रीन स्कूल बेंगलुरू (TGBS) ने ‘बैम्बू 4 बेंगलुरू’ कार्यक्रम के तहत अपने विद्यार्थियों के लिए बांस की साइकिलें बनवाई हैं। तीन दिवसीय ‘बैम्बू 4 बेंगलुरु’ पहल का उद्घाटन कर्नाटक सरकार के वन, पर्यावरण और पारिस्थितिकी विभाग के माननीय मंत्री ईश्वर खांडरे ने किया।

इस दौरान मंत्री ईश्वर खांडरे ने स्कूल परिसर में टीजीएसबी के कक्षा 8 और 9 के छात्रों के साथ बांस की साइकिल चलाई। स्कूल की इस पहल की सराहना करते हुए खांडरे ने कहा कि यह छात्रों को प्रकृति के करीब लाने का एक बेहतरीन तरीका है।

बैम्बू 4 बैंगलोर कार्यक्रम के 3 दिनों में बांस से बने प्रदर्शनों के साथ एक बैम्बू गैलरी, एक बांस शिखर सम्मेलन और पूर्व मुख्य वन संरक्षक व भारतीय बांस सोसायटी के अध्यक्ष पुनाती श्रीधर जैसे विशेषज्ञ पैनलिस्टों के नेतृत्व में बांस विशेषज्ञों द्वारा एक पैनल चर्चा होगी। पैनल चर्चा का संचालन स्कूल प्रमुख मंजू चक्रवर्ती द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।

Also readTeacherApp: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश भर के शिक्षकों को सहयोग देने के लिए ‘टीचरऐप’ लॉन्च किया

उद्घाटन अवसर पर छात्रों और अभिभावकों सहित सभी प्रतिभागियों को बांस के पौधे वितरित किए गए। प्रत्येक प्राप्तकर्ता को अपने आवासीय क्षेत्रों या जरूरत वाले अन्य स्थानों पर बांस लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस पहल का उद्देश्य समुदाय के भीतर बांस की खेती और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना है। यह हर किसी को हरित स्थानों में योगदान करने का व्यावहारिक अवसर प्रदान करता है।

टीजीएसबी की संस्थापक व प्रिंसिपल उषा अय्यर ने बताया कि, “बांस में बहुत अधिक तन्य शक्ति होती है और बांस की साइकिलें 20 से 30 साल तक चल सकती हैं। भारत के पहले शून्य कार्बन स्कूल के रूप में, हमने यह पर्यावरण-अनुकूल पहल की और बांस की इको-फ्रेंडली इनिशिएटिव (व्यवहार्यता) का पता लगाने के लिए बांस से बनी लगभग 6 साइकिलें बनाईं।”

कार्यक्रम के दौरान शरत बच्चेगौड़ा, विधायक, होसकोटे एवं अध्यक्ष, केओनिक्स लिमिटेड, पुनाति श्रीधर, आईएफएस (सेवानिवृत्त), अध्यक्ष, बांस सोसाइटी ऑफ इंडिया एवं पूर्व पीसीसीएफ (एचओएफएफ) सहित अन्य गणमान्य शामिल थे। अधिक जानकारी के लिए बैम्बू 4 बेंगलुरु की वेबसाइट www.bamboo4Bengaluru.org पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications