एआईबीई 18 परीक्षा पंजीकरण तारीख 4 नवंबर तक बढ़ाई गई; पाठ्यक्रम, योग्यता अंक

उम्मीदवार AIBE 18 परीक्षा के लिए allindiabarexanation.com पर पंजीकरण कर सकते हैं। एआईबीई 2023 परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

Back

AIBE Complete Admission Guide

In this ebook, we look at key aspects of the exam, like eligibility criteria, pattern, application process, and qualifying marks.

Download Now
एआईबीई 18वीं प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे। (छायाचित्र: फ्रीपिक)
एआईबीई 18वीं प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे। (छायाचित्र: फ्रीपिक)

Alok Mishra | October 18, 2023 | 11:39 AM IST

नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई 18) की पंजीकरण तिथि बढ़ा दी है। उम्मीदवार एआईबीई 18 के लिए आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com पर अब 5 नवंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं।

उम्मीदवार एआईबीई 18 के लिए पंजीकरण प्रवेश शुल्क का भुगतान भी 5 नवंबर तक कर सकेंगे। आवेदन सुधार विंडो 6 नवंबर को खोली जाएगी।

बीसीआई द्वारा 18 नवंबर को आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com पर एआईबीई प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। वे 22 नवंबर तक हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे। परिषद द्वारा 26 नवंबर को एआईबीई 18 परीक्षा आयोजित की जा रही है। उम्मीदवारों को एआईबीई पंजीकरण के लिए फोटो पासपोर्ट आकार (10-50 केबी), हस्ताक्षर (10-50 केबी), नामांकन प्रमाण पत्र की प्रति (50-500 केबी) और फोटो प्रूफ आईडी की स्व-सत्यापित प्रति (50-500 केबी) अपलोड करनी होगी।

एआईबीई 2023 परीक्षा पैटर्न

एआईबीई 18वीं प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे। सभी बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे और 30 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा ओएमआर-आधारित परीक्षण मोड में आयोजित की जाएगी।

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 45% अंक लाने होंगे। एससी और एसटी वर्ग के लोगों को एआईबीई 18 उत्तीर्ण करने के लिए 40% अंक सुरक्षित करने होंगे।

नया एआईबीई सिलेबस (AIBE Syllabus (New)

एआईबीई (18) पाठ्यक्रम में 19 टॉपिक हैं। सभी टॉपिक एलएलबी के सामान्य विषयों से हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में विवरण देख सकते हैं।

क्रम

टॉपिक/विषय

प्रश्न संख्या

1

संवैधानिक विधि

10

2

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी)

8

3

अपराध प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी)

10

4

सिविल प्रक्रिया संहिता

10

5

साक्ष्य अधिनियम

8

6

वैकल्पिक विवाद निवारण, मध्यस्थता अधिनियम सहित

4

7

परिवार विधि

8

8

जनहित याचिका

4

9

प्रशासनिक विधि

3

10

व्यावसायिक नैतिकता और बीसीआई नियमों के तहत व्यावसायिक कदाचार के मामले

4

11

कंपनी विधि

2

12

पर्यावरण विधि

2

13

साइबर विधि

2

14

श्रम और औद्योगिक कानून

4

15

अपकृत्य विधि, मोटर वाहन अधिनियम और उपभोक्ता संरक्षण कानून सहित

5

16

कर विधि

4

17

संविदा विधि, विशेष राहत, संपत्ति कानून, परक्राम्य लिखत अधिनियम

8

18

भू अधिग्रहण अधिनियम

2

19

बौद्धिक संपदा कानून

2


कुल

100

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications