संघ लोक सेवा आयोग ने 23 से 25 जून 2023 तक यूपीएससी आईईएस और आईएसएस परीक्षा आयोजित की थी।
Santosh Kumar | January 25, 2024 | 02:27 PM IST
नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार यूपीएससी आईईएस और आईएसएस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
निखिल सिंह ने यूपीएससी आईएसएस परीक्षा में टॉप किया है, जबकि निश्चल मित्तल ने यूपीएससी आईईएस 2023 परीक्षा में टॉप किया है। आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने 23 से 25 जून 2023 तक यूपीएससी आईईएस और आईएसएस परीक्षा आयोजित की थी। जिस पर आयोग ने अब अंतिम परिणाम जारी किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी आईएसएस, आईईएस 2023 परिणाम उम्मीदवारों के लिए तीन महीने के लिए वैध होगा। आयोग ने कहा है कि जब तक अभ्यर्थियों से मांगे गए मूल दस्तावेजों का सत्यापन नहीं हो जाता, तब तक वे नियुक्ति प्रस्ताव से वंचित रहेंगे।
यदि वे आवश्यक दस्तावेज जमा करने में विफल रहते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी रद्द की जाएगी। बता दें कि आईईएस के लिए कुल 18 और आईएसएस पदों के लिए 33 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है।