Saurabh Pandey | November 15, 2025 | 05:36 PM IST | 2 mins read
अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 1 घंटे 30 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने टेक्निकल एजुकेशन (टीचर) भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से विषय और टाइमिंग्स देख सकते हैं।
यूपीपीएससी टेक्निकल एजुकेशन (टीचर) भर्ती परीक्षा 26 नवंबर 2025 (बुधवार) को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदेश के लखनऊ जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 1 घंटे 30 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। प्रवेश बंद होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यूपीपीएससी टेक्निकल एजुकेशन टीचर भर्ती परीक्षा में पहला सत्र सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा-
1-सामान्य हिन्दी
2-मुख्य विषय
यूपीपीएससी टेक्निकल एजुकेशन टीचर भर्ती परीक्षा का दूसरा सत्र 2.30 बजे से शाम 5 बजे बजे तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 2.30 मिनट होगी।
1-सामान्य हिन्दी
2-मुख्य विषय
Also read UP Teacher Recruitment 2025: यूपी शिक्षक भर्ती पंजीकरण शुरू, basiceducation.up.gov.in से करें आवेदन
परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 17 नवंबर 2025 से उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि के द्वारा प्रवेश पत्र तथा अनुदेश डाउनलोड कर, प्रवेश-पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर नियत तिथि एवं समय पर दो फोटो एवं आईडी प्रूफ की मूल एवं छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।