UGC NET Answer Key 2025: यूजीसी नेट जून आंसर की पर चुनौती दर्ज कराने की अंतिम तिथि कल, डायरेक्ट लिंक जानें

यूजीसी नेट जून 2025 प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।

यूजीसी नेट जून 2025 आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो लिंक  ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूजीसी नेट जून 2025 आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो लिंक ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 7, 2025 | 01:25 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा कल यानी 8 जुलाई को शाम 5:00 बजे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जून 2025 (UGC NET June 2025) के लिए आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर यूजीसी नेट जून आंसर की 2025 पर चुनौती दर्ज करा सकते हैं।

यूजीसी नेट जून 2025 प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। नोटिस में कहा गया कि, यूजीसी नेट जून 2025 उत्तर कुंजी पर समय-सीमा समाप्त होने और ऑनलाइन के अलावा अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून 2025 प्रोविजनल आंसर की 5 जुलाई को यूजीसी नेट की वेबसाइट पर जारी की गई और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए यूजीसी नेट ऑब्जेक्शन विंडो 6 जुलाई को खोली गई थी। परीक्षा एजेंसी प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद यूजीसी नेट जून 2025 फाइनल आंसर की जारी करेगी।

Also readUGC NET Answer Key 2025: यूजीसी नेट जून आंसर की ugcnet.nta.ac.in पर जारी, 8 जुलाई तक दर्ज कराएं आपत्तियां

एनटीए के अनुसार, “उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों का सत्यापन विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा किया जाएगा। यदि किसी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा और सभी उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया में लागू किया जाएगा। संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा।”

आगे कहा गया कि, किसी भी उम्मीदवार को उसकी चुनौती की स्वीकृति/ अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा। चुनौती के बाद विशेषज्ञों द्वारा अंतिम रूप दी गई कुंजी अंतिम होगी। यूजीसी नेट जून परीक्षा 25, 26, 27, 28 और 29 जून को दो पालियों में आयोजित की गई थी।

UGC NET Answer Key Official Website: आपत्तियां कैसे दर्ज कराएं?

कैंडिडडेट निम्नलिखित चरणों की सहायता से यूजीसी नेट उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर विजिट करें।
  • लेटेस्ट न्यूज के तहत ‘यूजीसी नेट जून आंसर की चैंलेंज’ पर जाएं।
  • आवेदन संख्या और जन्म तिथि की सहायता से लॉगिन करें।
  • चिह्नित प्रतिक्रियाओं के लिए “उत्तर पत्रक देखें” का चयन करें।
  • “चैलेंज” लिंक पर क्लिक करें और संबंधित आपत्तियां उठाएं।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications