Saurabh Pandey | August 1, 2025 | 03:38 PM IST | 1 min read
आवेदक को 2025 में क्वालीफाइंग परीक्षा (कक्षा 12 या समकक्ष) में सभी विषयों में उत्तीर्ण होना चाहिए या 2025 में पहली बार क्वालीफाइंग परीक्षा दी होनी चाहिए। कक्षा 12 की सभी स्ट्रीम (विज्ञान, वाणिज्य, कला और मानविकी) मान्य हैं।
नई दिल्ली : अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर डिजाइन (यूसीड) प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। यूसीड परीक्षा 19 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
यूसीईईडी प्रमुख आईआईटी संस्थानों के विभिन्न डिजाइन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। 2026 के लिए ऑनलाइन यूसीईईडी आवेदन पत्र अक्टूबर में जारी होने और नवंबर 2025 तक बंद होने की उम्मीद है।
आवेदक को 2025 में क्वालीफाइंग परीक्षा (कक्षा 12 या समकक्ष) में सभी विषयों में उत्तीर्ण होना चाहिए या 2025 में पहली बार क्वालीफाइंग परीक्षा दी होनी चाहिए। कक्षा 12 की सभी स्ट्रीम (विज्ञान, वाणिज्य, कला और मानविकी) मान्य हैं।
केवल UCEED 2025 उत्तीर्ण छात्र ही शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद, IIT इंदौर, IIT रुड़की और IIITDM जबलपुर में बीडिज. कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
संबंधित बी.डिज. कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक सामान्य आवेदन पत्र होगा। यूसीड कार्यालय, IIT बॉम्बे, सामान्य आवेदन पत्र को संसाधित करेगा और संयुक्त सीट आवंटन प्रक्रिया का संचालन करेगा।
शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी इंदौर, आईआईटी रुड़की और आईआईआईटीडीएम जबलपुर में बी.डिज.कार्यक्रम में प्रवेश के पांचवें राउंड के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी गई है।