SBI Clerk Admit Card 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड sbi.bank.in पर जारी, 20 सितंबर से होगा एग्जाम

Santosh Kumar | September 14, 2025 | 01:04 PM IST | 2 mins read

उम्मीदवारों को एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जूनियर एसोसिएट के 6,589 पदों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड 2025 आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in या sbi.bank.in पर के माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। जारी शेड्यूल के अनुसार, एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवारों को एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है।

SBI Clerk Admit Card 2025: प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न

इसके साथ ही, उम्मीदवार को एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस) ले जाना आवश्यक है। एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें अंग्रेजी भाषा (30 प्रश्न), न्यूमेरिकल एबिलिटी (35 प्रश्न), और रीजनिंग एबिलिटी (35 प्रश्न) शामिल होंगे। प्रत्येक सेक्शन के लिए 20 मिनट का समय निर्धारित है, और गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।

Also readSBI Clerk Exam Date 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा तिथि घोषित, एग्जाम पैटर्न, एडमिट कार्ड डेट जानें

SBI Clerk Admit Card 2025: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 चेक या डाउनलोड कर सकते हैं-

  • एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • पोर्टल पर ‘करियर्स’ सेक्शन में ‘रिक्रूटमेंट रिजल्ट’ पर क्लिक करें।
  • एसबीआई पीओ प्री एडमिट कार्ड 2025 लिंक को ओपन करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें।
  • एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • उम्मीदवार इसमें दर्ज विवरण की जांच करें और डाउनलोड करें।

एसबीआई क्लर्क 2025 की चयन प्रक्रिया में 3 चरण शामिल हैं: प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और स्थानीय भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलएलपीटी)। अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और स्थानीय भाषा परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा।

प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे, मेन्स परीक्षा में जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, और जनरल इंग्लिश जैसे विषय शामिल होंगे।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications