RRB NTPC Recruitment 2025: एनटीपीसी ग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट भर्ती नोटिफिकेशन जारी, रिक्तियों की संख्या जानें

Saurabh Pandey | September 23, 2025 | 10:10 PM IST | 2 mins read

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने एनटीपीसी में एक और बड़ी भर्ती की घोषणा कर दी है। इसके माध्यम से ग्रेजुएट और अंडरग्रजुएट लेवल पर कुल 8,875 रिक्तियों को भरा जाना है।

एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडरग्रजुएट लेवल पर कुल 8,875 रिक्तियों को भरा जाना है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडरग्रजुएट लेवल पर कुल 8,875 रिक्तियों को भरा जाना है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने एनटीपीसी में एक और बड़ी भर्ती की घोषणा कर दी है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, कुल 8875 रिक्तियों को मंजूरी दी गई है, जिनमें ग्रेजु्एट पदों के लिए 5817 और अडंरग्रेजुएट पदों के लिए 3058 पद शामिल हैं। जोनल रेलवे द्वारा मूल्यांकन और रेलवे बोर्ड से अनुमोदन के बाद रिक्तियों को अंतिम रूप दिया गया है।

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए आयु सीमा श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होती है। स्नातक पदों के लिए आवेदकों की आयु 18-30 वर्ष होनी चाहिए, जबकि स्नातकोत्तर पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन और पूर्व सैनिकों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट लागू है।

RRB NTPC Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

आरआरबी एनटीपीसी की कुल 8,875 रिक्तियों में से 5,817 रिक्तियां स्नातक स्तर के पदों के लिए हैं, जिनके लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री आवश्यक है। शेष 3,058 रिक्तियां उन उम्मीदवारों के लिए हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) उत्तीर्ण की है।

RRB NTPC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला और पूर्व सैनिक आवेदकों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन प्रक्रिया के दौरान शुल्क का भुगतान ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से किया जाना चाहिए।


RRB NTPC (Graduate) Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

पद का नाम
विभाग
वेतन स्तर
स्वीकृत रिक्तियां
स्टेशन मास्टर
ट्रैफिक (ऑपरेटिंग)
6
615
गुड्स ट्रेन मैनेजर
ट्रैफिक (ऑपरेटिंग)
5
3423
ट्रैफिक सहायक (मेट्रो रेलवे)
ट्रैफिक (ऑपरेटिंग)
4
59
मुख्य वाणिज्यिक-कम-टिकट पर्यवेक्षक (CCTS)
ट्रैफिक (वाणिज्य)
6
161
जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट सह अकाउंट्स टाइपिस्ट (JAA)
अकाउंट्स
5
921
वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट
सामान्य
5
638
कुल
5817

RRB NTPC (Under-Graduate) Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

पद का नाम
विभाग
वेतन स्तर
स्वीकृत रिक्तियां
ट्रेन क्लर्क
ट्रैफिक (ऑपरेटिंग)
2
77
वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क (CCTC)
ट्रैफिक (वाणिज्य)
3
2424
अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट
अकाउंट्स
2
394
जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट
सामान्य
2
163
कुल
3058

Also read BPSSC SI Notification 2025: बिहार पुलिस एसआई भर्ती नोटिफिकेशन 1,799 पदों के लिए जारी; 26 सितंबर से करें आवेदन

RRB NTPC Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में दो कंप्यूटर-आधारित परीक्षाएं (सीबीटी-1 और सीबीटी-2) शामिल हैं, जिसके बाद आवश्यकतानुसार कौशल परीक्षण या टाइपिंग/योग्यता परीक्षण होंगे। इसके बाद, चयनित उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications